Commonwealth Games 2022: टेबल टेनिस में भारत ने मारी बाजी, जीता गोल्ड
नई दिल्ली। बर्मिंघम कॉमनवेल्थ गेम्स में भारत का जलवा देखकर दुनिया के हर देश के खिलाड़ियों के होश फाख्ता हो रहे हैं। दुनिया का हर खिलाड़ी आज भारत के खिलाड़ी को सलाम कर रहा है। आज दुनिया खुद इकबाल कर रही है कि भारत किसी भी खेल में किसी से भी कम नहीं है। आपको बता दें कि वेटलिफ्टिंग, फिर लॉन बॉल और अब खबर है कि भारतीय खिलाड़ियों ने टेबल टेनिस में बाजी मारते हुए गोल्ड मेडल अपने नाम किया है। आइए , अब आपको आगे कि रिपोर्ट में इसके बारे में विस्तार से बताते हैं। भारत ने फाइनल मैच में सिंगापुर को 3-1 से हराया। भारत के लिए डबल्स में साथियान ज्ञानशेखरन और हरमीत देसाई ने दमदार प्रदर्शन करते हुए योंग इजाक क्वेक और यू एन कोएन पैंग को हराया। मेन्स सिंगल्स के मुकाबले में हरमीत देसाई ने अच्छा प्रदर्शन कर गोल्ड मेडल दिला दिया। टीम इवेंट के पहले डबल्स में साथियान और हरमीत की जोड़ी ने 3-1 से जीत दर्ज की। उन्होंने सिंगापुर के यांग येक और यू पेंग की जोड़ी को 13-11, 11-7 और 11-5 से शिकस्त दी।