भ्रष्टाचार के आरोपों में घिरे केजरीवाल के विधायक अमानतुल्लाह खान - Update Now News

भ्रष्टाचार के आरोपों में घिरे केजरीवाल के विधायक अमानतुल्लाह खान

 

नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी के विधायक अमानतुल्लाह खान को राउज एवेंन्य कोर्ट ने दिल्ली वक्फ बोर्ड में कथित भ्रष्टाचार के मामले में 4 दिनों की पुलिस हिरासत में भेज दिया है। हलांकि, पुलिस ने कोर्ट से 14 दिनों की हिरासत की मांग की थी, लेकिन चार दिनों के रिमांड की ही मंजूरी मिली। बताया जा रहा है कि पुलिस हिरासत में रहने के दौरान आप विधायक से कथित भ्रष्टाचार के मामलें में पूछताछ जाएगी। बता दें कि बीते गुरुवार को एसीबी ने अमानतुल्लाह खान को पूछताछ के लिए तलब किया गया था, जिसके बाद अगले दिन यानी की शुक्रवार को एसीबी ने आप विधायक के ठिकानों पर छापेमारी की थी। एसीबी ने अमानतुल्लाह के बिजनेस पार्टनर हामिद अली खान और कौसर इमाम सिद्दिकी के यहां भी छापेमारी की थी।
अमानतुल्लाह खान के यहां छापेमारी के दौरान एसीबी ने दो विदेशी असलहा और लाखों रूपए के कैश बरामद किए थे, जिसके बार इमाम सिद्दिकी ने कहा कि ये पैसे उसे अमामतुल्लाह खान ने दिए थे और यह भी कहा था कि आगामी दिनों में उसे इसके उपयोग के बारे में बताया जाएगा, लेकिन इससे पहले ही एसीबी ने आप विधायक के खिलाफ कड़ा एक्शन ले लिया। बता दें कि आप विधायक अमानतुल्लाह खान पर आरोप है कि उन्होंने दिल्ली वक्फ बोर्ड का अध्य़क्ष रहने के भ्रष्टाचार किया था। आप विधायक के खिलाफ साल 2020 में शिकायत दर्ज की गई थी। इससे पहले भी एक बार आप विधायक को पूछताछ के लिए तबल किया गया था। उधर, एसीबी की कार्रवाई से भड़के आप विधायक ने कहा कि कोई भी मेरे खिलाफ एसीबी या किसी भी जांच एजेंसी को शिकायत कर जाता है और मुझे पूछताछ के लिए बुला लिया जाता है। यह सब कुछ सिर्फ मुझे और मेरी पार्टी को बदनाम करने के लिए किया जा रहा है। इन आरोपों का कोई ठोस आधार नहीं है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Releated

महाराष्ट्र : लैंडिंग के दौरान डिप्टी CM अजीत पवार का विमान क्रैश, उपमुख्यमंत्री पवार सहित 5 की मौत

Print 🖨 PDF 📄 eBook 📱महाराष्ट्र : लैंडिंग के दौरान डिप्टी CM अजीत पवार का विमान क्रैश, उपमुख्यमंत्री पवार सहित 5 की मौत – महाराष्ट्र में शोक की लहर महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजीत पवार का बुधवार सुबह बारामती में प्लेन क्रैश में दर्दनाक निधन हो गया, जहां उनका विमान लैंडिंग के दौरान दुर्घटनाग्रस्त हो कर […]

एनर्जी सेक्टर के लिए भारत मौकों की जमीन है, इसमें तेजी से बढ़ रही मांग

Print 🖨 PDF 📄 eBook 📱एनर्जी सेक्टर के लिए भारत मौकों की जमीन है, इसमें तेजी से बढ़ रही मांग पीएम मोदी ने वर्चुअली इंडिया एनर्जी वीक के चौथे एडीशन का किया उद्घाटन नई दिल्ली । पीएम नरेंद्र मोदी ने वर्चुअली इंडिया एनर्जी वीक 2026 के चौथे एडीशन का उद्घाटन किया। पीएम मोदी ने कहा […]