चीता युग की शुरुआत : मेरे रिश्तेदार भी आ जाए तो घुसने ना देना – PM Modi

 

चीता युग की शुरुआत : मेरे रिश्तेदार भी आ जाए तो घुसने ना देना – PM Modi

भारत आए चीतों को लेकर पीएम मोदी चिंतित, दी ये सख्त हिदायत

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश में चीता युग की शुरुआत कर दी है। उन्होंने नामीबिया से चीते लाकर मध्य प्रदेश स्थित कूनो अभ्यारण में छोड़ दिया है। अभी इन चीतों को वही रखा जाएगा और उनकी विशेषरूप से देखभाल की जाएगी। पीएम मोदी ने खुद लोगों को विशेष रूप से हिदायत दी है कि इन चीतों की देखभाल की जाए। उन्होंने स्पष्ट कर दिया है कि चीतों की देखभाल में किसी भी प्रकार की कोताही न बरती जाए। अगर ऐसा होता है, तो उस स्थिति को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। अब इसी कड़ी में एक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का एक ऐसा ही वीडियो वायरल हो रहा है, जिस पर लोग अलग-अलग तरह से अपना रिएक्शन देते हुए नजर आ रहे हैं। आइए, अब आपको वो वीडियो दिखाते हैं।बता दें कि इस वीडियो में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चीता मित्रों से बात करते हुए नजर आ रहे हैं। जिसमें वो कह रहे हैं कि चीतों की देखभाल करने में किसी भी प्रकार की कोताही नहीं बरती जाए। इसके साथ ही पीएम मोदी ने कहा कि अगर कोई मेरा नाम लेकर इन चीतों को देखने आता है, तो उन्हें इजाजत नहीं दी जाए। उन्होंने आगे कहा कि आने वाले दिनों में कई मीडियाकर्मियों से लेकर राजनेता इन चीतों को देखने आते हैं, लेकिन यह आपकी जिम्मेदारी बनती है कि आप उन्हें इसकी इजाजत ना दें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Releated

किसी भी प्रकार के एग्जिट पोल तथा इसके परिणाम का प्रकाशन या प्रचार 19 अप्रैल से एक जून तक पूर्णत: प्रतिबंधित रहेगा

  भोपाल : लोकसभा निर्वाचन 2024 की आदर्श आचार संहिता प्रभावशील है। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री अनुपम राजन ने बताया कि आदर्श आचार संहिता के दौरान प्रथम चरण की मतदान तिथि 19 अप्रैल की सुबह 7 बजे से एक जून की शाम 6:30 बजे तक निर्वाचन के संबंध में किसी भी प्रकार के एग्जिट पोल […]

सलमान खान के घर पर गोलीबारी करने वालों का CCTV फुटेज आया सामने, परिवार से मिलने पहुंचे राज ठाकरे

  नई दिल्ली। बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान के गैलेक्सी अपार्टमेंट स्थित आवास के बाहर फायरिंग का मामला पूरे देश में चर्चा का विषय बन गया है। बाइक पर सवार दो हमलावरों ने गोलियां चलाईं और फिर मौके से फरार हो गए. घटना सुबह करीब 5 बजे हुई और सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है, जिसमें […]