दिल्ली समेत इन स्टेशनों का होगा कायाक्लप, दिखेगा एकदम एयरपोर्ट जैसा

 

नई दिल्ली। बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) की अध्यक्षता में कैबिनेट की बैठक हुई। जिसमें कई अहम फैसले लिए गए। दिवाली से पहले मोदी कैबिनेट ने केंद्रीय कर्मचारियों और पेशनर्स को तोहफा दिया है। सरकार ने केंद्रीय कर्मचारियों का महंगाई भत्ता चार फीसदी बढ़ाने का ऐलान किया है। इसके अलावा मोदी कैबिनेट मुफ्त अनाज योजना को तीन महीने के लिए बढ़ाने के लिए का निर्णय लिया है। खास बात ये है कि मुफ्त अनाज योजना इसी महीने 30 सितंबर को खत्म होने जा रही थी। लेकिन सरकार ने गरीबों के हित में फैसला लेते हुए इस योजना को दिसंबर तक बढ़ाए जाने का निर्णय ले लिया है। इसके अलावा कैबिनेट ने नई दिल्ली, अहमदाबाद और मुंबई रेलवे स्टेशनों के कायाक्लप करने का फैसला लिया है। इसकी जानकारी केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने मीटिंग के बाद मीडिया को संबोधित करते हुए दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Releated

कश्मीरी पंडितों का आरोप, ‘बिना नोटिस हमारी दुकानें तोड़ दी गईं’

  कश्मीरी पंडितों का आरोप, ‘बिना नोटिस हमारी दुकानें तोड़ दी गईं’ जम्मू। जम्मू विकास प्राधिकरण ने कश्मीरी पंडित प्रवासियों द्वारा बनाई गई दुकानों को ध्वस्त कर दिया है। इसके बाद वहां विरोध-प्रदर्शन शुरू हो गया है। प्रभावित व्यक्तियों ने सरकार से उनकी दुर्दशा का समाधान करने का आग्रह करते हुए नई दुकानों की मांग […]

अजमेर में ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती के 813वें उर्स को लेकर तैयारियां जोरों पर, कोई खुश, कोई नाराज

  अजमेर में ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती के 813वें उर्स को लेकर तैयारियां जोरों पर, कोई खुश, कोई नाराज अजमेर। अजमेर के प्रसिद्ध ख्वाजा गरीब नवाज के 813वें उर्स के अवसर पर आयोजित बैठक में जिला प्रशासन और दरगाह से जुड़े लोगों के बीच विभिन्न मुद्दों पर चर्चा हुई। बैठक में दरगाह पर आने वाले लोगों […]