Madhya Pradesh : वाटर मिशन 2047 – जल मंत्री तुलसीराम सिलावट करेंगे जल उपयोगिता पर मंथन
वाटर मिशन 2047 – जल मंत्री तुलसीराम सिलावट करेंगे जल उपयोगिता पर मंथन
जल संसाधन मंत्री सिलावट ने किया कार्यक्रम स्थल का दौरा कुशभाऊ ठाकरे अंतर्राष्ट्रीय कन्वेंशन सेंटर में राज्यों के सिंचाई और जल मंत्री करेंगे जल उपयोगिता पर मंथन
Bhopal : जल संसाधन मंत्री तुलसीराम सिलावट ने कुशाभाऊ ठाकरे अंतर्राष्ट्रीय कन्वेंशन सेंटर का निरीक्षण किया और वाटर मिशन 2047 कार्यक्रम की तैयारियों के संबंध में अधिकारियो से चर्चा की। देश में पहली बार इस प्रकार का कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है जिसमे पर्यावरण के बचाव और भविष्य की पीढ़ी के लिए जल की उपलब्धता और संसाधन को बचाने के साथ उनके पुनर्जिविकरण पर विचार होगा। वाटर मिशन @2047 कार्यक्रम के अंतर्गत देश भर से आए सिंचाई मंत्री और जल शक्ति मंत्री दो दिन जल की उपयोगिता, जल बचाओ ,जल संरक्षण पर मंथन करेंगे। यह कार्यक्रम भोपाल के कुशाभाऊ ठाकरे अंतरराष्ट्रीय कन्वेंशन सेंटर में आयोजित होगा । केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत और माननीय मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान कार्यक्रम की शुरुआत करेंगे। दो दिवसीय इस मंथन में देश में जल की उपयोगिता बचाओ संरक्षण पर विचार विमर्श किया जाएगा।