GIS-2023 Indore : सुपर कारिडोर से ब्रिलियंट तक, शहर के हर मार्ग पर Pm Modi के बड़े-बड़े होर्डिंग्स कर रहे आकर्षित
Pravasi Bharatiya Sammelan & investor summit indore 2023
सुपर कारिडोर से ब्रिलियंट तक, शहर के हर मार्ग पर Pm Modi के बड़े-बड़े होर्डिंग्स कर रहे आकर्षित
मुख्यमंत्री के भी कई स्थानों पर लगे बड़े कट आऊट
@ शैलेन्द्र सिंह
इन्दौर। तीन दिनी प्रवासी भारतीय सम्मेलन में चुनावी झलक भी दिखाई दे रही है, सुपर कारिडोर से लेकर आयोजन स्थल ब्रिलियंट कन्वेंशन सेंटर तक प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कई बडे-बडे कटआऊट व होर्डिंग्स लगाए गए है, इनकी संख्या पचास से अधिक है, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के भी कटआऊट व होर्डिंग्स है,पर प्रधानमंत्री की तुलना में इनकी संख्या काफी कम है, अलग-अलग मुद्रा में लगे प्रधानमंत्री के इस तरह के कटआऊट चुनावों में भी देखे गए है, प्रवासी सम्मेलन विदेश मंत्रालय का आयोजन है, इस लिहाज से प्रधानमंत्री को प्रचार प्रसार में प्राथमिकता दी गई है।
8,9 व 10 जनवरी को प्रवासी भारतीय सम्मेलन और 11 व 12 जनवरी को इन्वेस्टर्स समिट होना है, दोनों ही आयोजनों के लिए इन्दौर शहर को आकर्षक ढंग से सजाया गया है, आयोजन स्थल सहित शहर के सभी चुनिंदा स्थानों, मंदिर, गुरूव्दारों, चौराहों, बाजारों व प्रमुख इमारतों पर आयोजन की झलक साफ दिखाई दे रही है, प्रचार प्रसार के लिहाज से आयोजनों के केन्द्र में प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री को रखा गया है, एयरपोर्ट से लेकर सुपर कॉरिडोर, लव कुश चौराहा, एमआर-10, बापट चौराहा व ब्रिलियंट कन्वेंशन सेंटर तक का मार्ग प्रधानमंत्री के होर्डिंग्स व कट आऊट से पटा हुआ है, करीब 20 किलोमीटर के हिस्से में 50 से ज्यादा बड़े-बड़े कट ऑउट व होर्डिंग्स लगे हैं। इस रूट से ही सभी वीआईपी, वीवीआईपी, डेलिगेट्स, व अन्य अतिथियों आना जाना होगा, और इन्हे प्रधानमंत्री के ये होर्डिंग्स व कट आऊट आसानी से नजर आएंगे। अधिकांश होर्डिंग्स मेट्रो के पिलर्स पर लगाए गए है, जबकि अन्य स्थानों पर लोहे का स्ट्रक्चर बनाकर कट आउट लगाए गए हैं, प्रधानमंत्री के करीब 80 फीट तक के कट आऊट लगे है, उनके इस तरह के कट आऊट चुनावी रैलियों व सभाओं में भी दिख चुके है, इनमे प्रधानमंत्री अलग अलग वेषभूषा व मुद्रा में है, साफे व जैकेट की मुद्रा को प्राथकिता दी गई है। सुपर कॉरिडोर (गांधी नगर) से एयरपोर्ट तक के रूट पर लोहे का स्ट्रक्चर बनाकर प्रधानमंत्री के कट आऊट लगे है, वैसे इन रूटों पर मुख्यमंत्री के भी बडे कट आऊट है, पर इनकी संख्या काफी कम है, प्रधानमंत्री की तुलना में 10 प्रतिशत ही मुख्यमंत्री के कट आऊट है। एमआर-10 ब्रिज, टोल टैक्स के आगे, सुपर कॉरिडोर पर प्रधानमंत्री के कट आउट दोनों ओर लगे हैं, यहां पर प्रवासी भारतीय सम्मेलन की भी ब्रांडिंग की गई है। शहर में भी दोनों ही प्रतिष्ठापुर्ण आयोजनों की ब्रांडिंग की गई है, और इनमे भी प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री के साथ ही प्रदेश के विभिन्न स्थानों तथा इन्दौर की स्वच्छता को प्राथमिकता दी गई है। बायपास से एमआर 10 होते हुए विजय नगर चौराहे तक की सड़क पर भी प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री के होर्डिंग्स व कट आऊट लगे है, ये भी खासे आकर्षित कर रहे है, यहां से भी अतिथियों की आवाजाही रहेगी, बड़े बड़े होर्डिंग्स व पोस्टर देखकर आमजन को कुछ समय के लिए चुनावी अहसास भी हो रहा है।
◆ आयोजन स्थल पर लगे आकर्षक गेट-
आयोजन स्थल ब्रिलियंट कन्वेंशन सेंटर के बाहर आकर्षक गेट लगाया गया है, जबकि सामने की और मप्र के प्रमुख पर्यटन व दार्शनिक स्थलों के बडे बडे पोस्टर लगे हुए है, अतिथियों की आगवानी के लिए आयोजन स्थल के सभी और के मार्गों पर आकर्षक गेट लगाकर लगाए गए है, मुख्य आयोजन स्थल से लेकर विभिन्न डोम में प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री के साथ ही प्रवासी भारतीय सम्मेलन की ब्रांडिंग की गई है। ग्लोबल इनवेस्टर्स समिट, जी-20 सम्मेलन, आजादी के अमृत काल आदि को दूसरी प्राथमिकता दी गई है।
◆ शहर की सबसे सुदंर सड़कें-
ब्रिलियंट कन्वेंशन सेंटर को जोडने वाले दो प्रमुख मार्ग बापट चौराहे से ब्रिलियंट व सत्य सांई चौराहे पर पंचमुखी हनुमान मंदिर के पास से ब्रिलियंट तक की सड़क को बेहद ही आकर्षक ढंग से सजाया गया है, ये दोनों ही शहर की सबसे सुंदर सड़क नजर आ रही है, यहां पर नए डिवाईडर तैयार किए गए है, वहीं आकर्षक लाईट व संकेतक भी लगाए है, डिवाईडरों पर आकर्षक पौधे व नई घास भी लगाई है, ये घास खास तौर पर पूणे से मंगवाई है, इन सड़कों के बीच में आने वाले चौराहों को भी बेहद सुंदर रूप दिया गया है, यहां आकर्षक म्यूरल्स लगाए है, व आर्टीफिशियल पेड भी दिखाई दे रहे है, दोनों ही सड़क पर आकर्षक बेंच भी लगाई है, सड़कों पर डामरीकरण किया गया है, वहीं यातायात संकेतक भी बनाए है। इन दोनों सड़कों के अतंर्गत आने मकानों, होटल व रेस्टोरेंट तथा अन्य इमारतों पर भी लाईटिंग दिखाई दे रही है, जहां जरूरी है, वहां पर सुंदर पेंटिग्स भी बनाई है।