Alstom भारत में लगातार तीसरी बार बनी ‘टॉप एम्प्लॉयर’ कंपनी

 

Mumbai: दुनिया के सबसे बड़े बाजारों में से एक यानी भारत में स्मार्ट और सस्टेनेबल मोबिलिटी क्षेत्र से संबंधित वैश्विक दिग्गज कंपनी लगातार तीसरी बार ‘शीर्ष नियोक्ता’ (टॉप एम्प्लॉयर) का खिताब अपने नाम करने में कामयाब हुई है। इतना ही नहीं बल्कि इस ग्लोबल मोबिलिटी सेवा प्रदाता ने पहली बार दुनिया भर के 22 देशों में सर्टिफिकेट हासिल करते हुए ‘ग्लोबल टॉप एम्प्लॉयर 2023’ (Global Top Employer 2023) के रूप में भी मान्यता हासिल की है। आपको बता दें साल 2022 में Alstom को 14 देशों से ही सर्टिफिकेट प्राप्त हुआ था। असल में ये रैंकिंग टॉप एम्प्लॉयर्स इंस्टीट्यूट (Top Employers Institute) के द्वारा जारी की गई। Alstom का कहना है कि यह लोगों के बेहतर व्यवहार के जरिए कार्यस्थलों पर अच्छे माहौल को बनाए रखने की कंपनी की प्रतिबद्धता को दर्शाता है। इतना ही नहीं, बल्कि कंपनी के दावे के मुताबिक, भारत के भारी इंजीनियरिंग और मोबिलिटी क्षेत्र में वह एकमात्र ऐसी संस्था बनकर उभरी है, जिसे एक बार फिर ‘टॉप एम्प्लॉयर’ के रूप में मान्यता दी गई है। जब बीतें कुछ सालों से कंपनियाँ अपने कर्मचारियों की संख्या में कटौती कर रही हैं, ऐसे वक्त में भारत में Alstom के फुल-टाइम कर्मचारियों की संख्या साल 2016 में लगभग 2,000 से बढ़कर वर्तमान में 10,500 से अधिक हो गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Releated

Tata Power का तीसरी तिमाही का शुद्ध लाभ 10% बढ़कर 1,188 करोड़ रुपए पर

Tata Power का तीसरी तिमाही का शुद्ध लाभ 10% बढ़कर 1,188 करोड़ रुपए पर UNN: बिजली वितरण कंपनी टाटा पावर का चालू वित्त वर्ष की दिसंबर में समाप्त तीसरी तिमाही का एकीकृत शुद्ध लाभ सालाना आधार पर 10 प्रतिशत बढ़कर 1,188 करोड़ रुपए हो गया। कंपनी ने मंगलवार को एक बयान में यह जानकारी दी। […]

क्रिप्टोकरेंसी में भारी गिरावट, बिटकॉइन 7% टूटा

क्रिप्टोकरेंसी में भारी गिरावट, बिटकॉइन 7% टूटा Mumbai: डोनाल्ड ट्रंप द्वारा कनाडा, मैक्सिको और चीन पर नए आयात शुल्क लगाने के फैसले के बाद क्रिप्टोकरेंसी बाजार में तेज गिरावट देखी गई। रविवार को बिटकॉइन की कीमत 7% गिरकर $93,768.66 पर पहुंच गई, जबकि CoinDesk 20 इंडेक्स 19% लुढ़क गया। वहीं, ईथर (Ether) 20% की गिरावट […]