नशे के खिलाफ जंग के एलान के साथ उर्स की शुरूआत
नशे के खिलाफ जंग के एलान के साथ उर्स की शुरूआत
इंदौर । नशा मुक्त भारत अभियान की आवाज को मुस्लिम समाज का भी समर्थन मिल रहा है। शहर के खजराना स्थित हजरत नाहरशाह वली का 76वां सालाना उर्स की शुरूआत नशे के खिलाफ जंग के एलान के साथ की गई। पांच दिन चलने वाले उर्स में तकरीर, सूफियाना कव्वाली और लंगर के आयोजन भी होंगे। इस दौरान पारिवारिक आकर्षक मेला भी दस दिन तक लगेगा। मेले में आकर्षक झूले और फूड जोन व अन्य स्टाल,दुकाने भी लगाई गई हैं। हजरत नाहरशाह वली दरगाह इंतेजामिया कमेटी के सदर (अध्यक्ष) डॉक्टर रिजवान पटेल ने बताया बुधवार सुबह परंपरागत चादर पेश करने और झंडा फहराने के साथ जश्ने उर्स का उद्घाटन हुआ। चादर पेश करने के साथ देश के अमन, चैन व खुशहाली की खास दुआ मांगी गई। मध्यप्रदेश वक्फ बोर्ड के चेयरमैन कैबिनेट मंत्री दर्जा डॉ. सनवर पटेल, दरगाह कमेटी के सदर डॉ. रिजवान पटेल, उर्स कमेटी अध्यक्ष वकील पठान, एडिशनल एसपी अमरिंदर सिंह, कुंदनसिंह मंडलोई, खजराना थाना टीआई मनोज सेंधव, जिला वक्फ कमेटी अध्यक्ष रेहान शेख, महफूज पठान, क्षेत्रीय पार्षद हाजी उस्मान पटेल, इकबाल खान, अन्नू पटेल, सैयद वाहिद अली आदि की खास मौजूदगी में परम्परागत चादर पेश कर फातिहा पढ़ी गयी। उर्स की मुबारकबाद देते हुए मध्यप्रदेश वक्फ बोर्ड के चेयरमैन कैबिनेट मंत्री दर्जा डॉ. सनवर पटेल ने कहादरगाह प्रबंधन कमेटी समाज के उत्थान के लिये बेहतर कार्य कर रही है। इस कमेटी ने सबसे अधिक राशि की स्कॉलरशिप वितरित की।उन्होंने वक्फ कमेटियों से साफ कहा अब वक्फ के नाम पर अनियमितता व भ्रष्टाचार करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा। दरगाह पर चादर पेश करने के मौके पर दरगाह कमेटी के उपाध्यक्ष अकबर शेख, सहसचिव कुदरत पटेल पहलवान, कोषाध्यक्ष हकीम पटेल, मोहसिन पटेल, इस्माइल खान, अशफाक गोलू, साजिद अंसारी सहित अनेक गणमान्य लोग मौजूद थे।