रमजान को लेकर सऊदी अरब ने जारी किए ऐसे नियम, मचा बवाल
नई दिल्ली। आगामी रमजान माह के दृष्टिगत सऊदी अरब सरकार द्वारा नमाज अदा करने के संबंध में नए दिशानिर्देश जारी कर सभी नमाजियों से इसका पालन करने की बात कही गई है, जिसे लेकर अभी बखेड़ा ख़ड़ा हो गया है। आखिर क्या है ये पूरा बखेड़ा और क्यों जारी किए गए ये दिशानिर्देश? दरअसल, रमजान माह के मद्देनजर प्रतिबंधात्मक दिशानिर्देश जारी किए गए हैं। जिसे लेकर मुस्लिमों के बीच रोष है। दिशानिर्देश के मुताबिक, मस्जिद में नमाज के दौरान लाउडस्पीकर के स्वर को कम करने की बात कही गई है। इसके अलावा रमजान माह के आखिरी 10 दिनों के बीच उपासकों के एकांत में रहने के दौरान उनकी निगरानी का प्रावधान दिशानिर्देश में किया गया है। वहीं, मस्जिद में दिए जाने वाले दान की सीमा भी निर्धारित कर दी गई है। वहीं, मस्जिद में नियमित होने वाली नमाज की वीडियो क्लिपिंग बनाने पर रोक लगा दी गई है।
बता दें कि दिशानिर्देशों में 10 बिंदुओं का उल्लेख किया गया है, जिसका अनुपालन करने के लिए सभी बाध्य हैं। इसके इतर मस्जिद में इमाम और मुअज्जिन की गैर-मौजूदगी पर पाबंदी लगा दी गई है, लेकिन दिशानिर्देश में यह भी कहा गया कि जब अत्याधिक आवश्यकता हो, तभी इमाम मस्जिद में गैर-मौजूद रह सकते हैं। उधर, शाम के पहर होने वाली नमाज की मियाद को कम कर दिया गया है। रमजान के आखिरी 10 दिनों में तहज्जुद के लिए नमाज अदा करना अनिवार्य कर दिया गया है। वहीं, मस्जिद में होने वाली हर प्रकार की गतिविधियों को वीडियो और तस्वीरों में कैद करने पर पाबंदी लगा दी गई है।