हिमाचल का सबसे बेहतरीन पर्यटक स्थल
वर्ष 2022 बीतने को है और वर्ष 2023 का आगमन होने को है। ऐसे में कई लोग अभी से ही घूमने का प्लान बना चुके होंगे। कोई शिमला पहुंचने वाला होगा तो कोई कुल्लू-मनाली, कोई असम तो कोई पंजाब, कोई उत्तराखण्ड तो कोई बिहार, लेकिन अगर आप भीड़-भाड़ से दूर किसी अनोखी जगह दोस्तों के साथ न्यू ईयर पर घूमना चाहते हैं तो फिर आपको हिमाचल प्रदेश के कसौली तहसील स्थित कस्बे धर्मपुर को घूमने का प्लान बनाना चाहिए। यकीनन धर्मपुर की हसीन वादियों में घूमने के बाद किसी और स्थान को भूल जाएंगे। धर्मपुर भारत के हिमाचल प्रदेश राज्य के सोलन जिले की कसौली तहसील में स्थित एक गाँव है। यह यूनेस्को के विश्व धरोहर स्थल कालका शिमला रेलवे का एक स्टेशन है और चंडीगढ़-शिमला राजमार्ग (राष्ट्रीय राजमार्ग 5) पर भी एक पड़ाव है। धर्मपुर भारत के हिमाचल प्रदेश राज्य के सोलन जिले की कसौली तहसील में स्थित एक छोटा और बेहद ही खूबसूरत गांव है। धर्मपुर शिमला से लगभग 65 किमी और कसौली से लगभग 15 किमी की दूरी पर है। ऐसे में आप शिमला या कसौली पहुंचकर यहां से लोकल बस या टैक्सी लेकर धर्मपुर घूमने के लिए जा सकते हैं।