MP: छिंदवाड़ा में अमित शाह ने फूँका चुनावी बिगुल, कमलनाथ के गढ़ में मचा हड़कंप

 

छिंदवाड़ा में अमित शाह ने फूँका चुनावी बिगुल, कमलनाथ के गढ़ में मचा हड़कंप

Bhopal: केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री और भारतीय जनता पार्टी के दिग्गज नेता अमित शाह ( Amit Shah) ने 25 मार्च को मध्य प्रदेश में कमलनाथ के गढ़ छिंदवाड़ा में आयोजित ‘महाविजय उद्घोष जनसभा’ के माध्यम से चुनावी बिगुल फूँकते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में एक बार पुनः भारतीय जनता पार्टी की पूर्ण बहुमत की सरकार बनाने की अपील की, ताकि प्रदेश में विकास की गति बरकरार रहे। जनजातीय बहुल छिंदवाड़ा में भाजपा के महाविजय अभियान को हरी झंडी दिखा कर भारतीय राजनीति के चाणक्य अमित शाह ने मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के साथ-साथ 2024 में लगातार तीसरी बार लोकसभा में भाजपा की विजय पताका फहराने का संकल्प लेते हुए कमलनाथ को सीधे निशाने पर लिया।
मध्य प्रदेश में भाजपा पहले से ही मजबूत स्थिति में है। बावजूद इसके भाजपा के थिंक टैंक अमित शाह का मध्य प्रदेश दौरा इस बात का संकेत है कि राज्य के विधानसभा चुनाव सहित 2024 के लोकसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी कितनी तैयारी कर रही है। विपक्ष की भ्रष्टाचारी नीतियों और राज्य में भाजपा के शासन में हो रहे विकास कार्यों की उपलब्धियों को गिनाकर आगामी चुनाव में भाजपा अपने हिस्से में वोट बटोरने की पूरी तैयारी कर चुकी है। मोदी जी के नेतृत्व और अमित शाह के कुशल मार्गदर्शन में आदिवासियों और जनजातियों के हितों को ध्यान में रखकर जिस तरह से योजनाओं का क्रियान्वयन किया जा रहा है, वह भी भाजपा का पलड़ा भारी करेगी। अमित शाह की करिश्माई नीतियों ने देश भर में भाजपा की स्थिति को मजबूत किया है।
प्रदेश के विकास के लिए प्रतिबद्ध दूरदर्शी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व और कुशल प्रबंधनकर्ता अमित शाह के मार्गदर्शन में अमृतकाल के पहले बजट में छिंदवाड़ा के लिए लगभग 3,400 करोड़ रुपये का आवंटन, लगभग 1.60 लाख हेक्टेयर भूमि को माचागोरा योजना के तहत सिंचित करने का काम, एम्स से संबद्ध अस्पताल के लिए लगभग 800 करोड़ रुपये का आवंटन, पीएम ग्राम सड़क योजना के तहत लगभग 100 करोड़ रुपये की लागत से 30 सड़कों का निर्माण और नेशनल हाइवे रिपेयरिंग के लिए लगभग 412 करोड़ रुपये का आवंटन किया गया है। साथ ही, जनजातीय समाज के लिए पूरे देश में सबसे पहले पेसा (PESA) कानून को लागू करने का अभूतपूर्व काम भी किया गया है। कांग्रेस की कमलनाथ सरकार के झूठे वादे और भ्रष्टाचार तथा मध्य प्रदेश सहित देश भर में भाजपा की उपलब्धियों की तुलना की जाए तो विकास कार्यों का अंदाजा लगाया जा सकता है। मोदी जी की दूरदर्शी सोच और अमित शाह की कुशल रणनीतियों ने यह चरितार्थ किया है कि भाजपा की सरकार गाँव, गरीब, किसान, दलित, आदिवासी और पिछड़ों की सरकार है। भारतीय राजनीति को नए मुकाम पर पहुँचाने वाले अमित शाह की तरफ से ‘महाविजय उद्घोष जनसभा’ के जरिए कांग्रेस के लिए यह सीधा संदेश था कि आगामी चुनाव में मध्य प्रदेश की जनता भाजपा का साथ देगी। राजनीतिक गलियारों में यह चर्चा है कि असंभव को संभव बना देने वाले और शून्य से शिखर तक का सफर तय करने वाले अमित शाह की यह छिंदवाड़ा रैली जहाँ कांग्रेस के वरिष्ठ नेता के लिए उनके गृह क्षेत्र में खतरे की घंटी साबित होगी, वहीं भाजपा के लिए जीत की राह आसान करेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Releated

कश्मीरी पंडितों का आरोप, ‘बिना नोटिस हमारी दुकानें तोड़ दी गईं’

  कश्मीरी पंडितों का आरोप, ‘बिना नोटिस हमारी दुकानें तोड़ दी गईं’ जम्मू। जम्मू विकास प्राधिकरण ने कश्मीरी पंडित प्रवासियों द्वारा बनाई गई दुकानों को ध्वस्त कर दिया है। इसके बाद वहां विरोध-प्रदर्शन शुरू हो गया है। प्रभावित व्यक्तियों ने सरकार से उनकी दुर्दशा का समाधान करने का आग्रह करते हुए नई दुकानों की मांग […]

अजमेर में ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती के 813वें उर्स को लेकर तैयारियां जोरों पर, कोई खुश, कोई नाराज

  अजमेर में ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती के 813वें उर्स को लेकर तैयारियां जोरों पर, कोई खुश, कोई नाराज अजमेर। अजमेर के प्रसिद्ध ख्वाजा गरीब नवाज के 813वें उर्स के अवसर पर आयोजित बैठक में जिला प्रशासन और दरगाह से जुड़े लोगों के बीच विभिन्न मुद्दों पर चर्चा हुई। बैठक में दरगाह पर आने वाले लोगों […]