भारतीय बाजार में एक और सस्ते Electric Scooter की एंट्री, मात्र 999 रुपये में करें बुक
UNN: देश में बढ़ते इलेक्ट्रिक व्हीकल्स की मांग को देखते हुए सभी ऑटो कंपनियां एक से बढ़कर बाइक, स्कूटर, कार समेत अन्य इलेक्ट्रिक गाड़ियां पेश कर रही है। इसी कड़ी में Yulu ने भारत में Wynn इलेक्ट्रिक स्कूटर को लॉन्च किया है। इसकी कीमत बजट में रखी गई है। कंपनी ने इस स्कूटर को 55,555 रुपये (एक्स-शोरूम) की शुरुआती कीमत पर लॉन्च की है। यह कीमत लिमिटेड टाइम पीरियड्स के लिए है। बाद में इसकी कीमत 59,999 रुपये हो जाएगी। सबसे खास बात ये है कि ग्राहक Yulu के इस धांसू स्कूटर को महज 999 रुपये में बुक कर सकते हैं। कंपनी ने जानकारी दी है कि Wynn इलेक्ट्रिक स्कूटर शुरुआत में बिक्री के लिए बेंगलुरु में उपलब्ध होगा। धीरे-धीरे इसे अन्य शहरों में भी उपलब्ध कराया जाएगा। ई-स्कूटर की डिलीवरी मई के मध्य से शुरू होगी। ग्राहक युलु ऐप और वेबसाइट के माध्यम से इस स्कूटर को लेकर सभी जानकारियां प्राप्त कर सकते हैं। स्कूटर को कुल दो- स्कारलेट रेड और मूनलाइट व्हाइट कलर ऑप्शन में पेश किया गया है।