DEEPIKA PADUKON ने इंस्टाग्राम DP से हटाई अपनी फोटो
Mumbai: दीपिका पादुकोण का नाम टॉप एक्ट्रेस की लिस्ट में शुमार है। लाखों लोग उनके फैंस हैं, और हर समय उनकी किसी भी अपटेड के लिए एक्साइटिड रहते हैं। एक्ट्रेस अपने वर्क शेड्यूल को लेकर काफी बिजी भी रहती हैं। इसलिए वह सोशल मीडिया पर कम ही एक्टिव रहती हैं। लेकिन जब भी वह अपने सोशल प्लेटफॉर्म पर कुछ शेयर करती हैं, तो तुरतं चर्चा में आ जाती हैं। इस बार भी वह इसी वजह से चर्चा में आ गई हैं।दरअसल, दीपिका पादुकोण ने अपने इंस्टाग्राम की DP से अपनी फोटो हटा कर ऐसी फोटो लगाई है, जिससे उनके फैंस काफी हैरान परेशान हो गए हैं। दीपिका ने इस बार अपनी फोटो हटाकर खुद से ली हुई आसमान की फोटो Dp पर लगाई है। इन फोटो को एक्ट्रेस ने पहले अपने अकाउंट पर पोस्ट भी किया है। जिसके कैप्शन में उन्होंने लिखा- क्या कोई और है, जो बादलों की पिक्चर्स लेना पसंद करता है.

