IAS Officers Transfer Madhya pradesh : मनीष सिंह होंगे नये जनसंपर्क आयुक्त, राघवेन्द्र सिंह प्रमुख सचिव खनिज

 

मनीष सिंह होंगे नये जनसंपर्क आयुक्त, राघवेन्द्र सिंह प्रमुख सचिव खनिज

मध्यप्रदेश की शिवराज सरकार ने 4 आईएएस अफसरों के तबादले कर दिए हैं. इसमें मनीष सिंह को जनसंपर्क आयुक्त बनाया गया है. उनके पास मध्यप्रदेश माध्यम और MP मेट्रो रेल कॉरपोरेशन का अतिरिक्त प्रभार भी रहेगा. मनीष सिंह 2009 बैच के IAS अधिकारी हैं. वहीं जनसंपर्क विभाग के प्रमुख सचिव और आयुक्त राघवेन्द्र सिंह को खनिज विभाग का प्रमुख सचिव बनाया गया है।

Bhopal : मध्यप्रदेश की शिवराज सरकार ने 4 आईएएस अफसरों के तबादले कर दिए हैं. इसमें मनीष सिंह को जनसंपर्क आयुक्त बनाया गया है. उनके पास मध्यप्रदेश माध्यम और MP मेट्रो रेल कॉरपोरेशन का अतिरिक्त प्रभार भी रहेगा.  आदेश के मुताबिक, जनसंपर्क विभाग के प्रमुख सचिव और आयुक्त तथा मध्यप्रदेश माध्यम के प्रबंध संचालक राघवेंद्र कुमार सिंह को प्रमुख सचिव खनिज साधन विभाग बनाया गया है. वे 1997 बैच के IAS हैं. 1998 बैच के IAS निकुंज कुमार श्रीवास्तव खनिज साधन विभाग के प्रमुख सचिव के अतिरिक्त प्रभार से मुक्त होंगे. वहीं, पदस्थापना के लिए प्रतीक्षारत 2001 बैच के IAS नवनीत कोठारी को प्रबंधक संचालक, एमपी इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट कार्पोरेशन लिमिटेड तथा प्रबंधक संचालक, मध्यप्रदेश स्टेट इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन लिमिटेड भोपाल तथा पदेन सचिव मध्यप्रदेश शासन औद्योगिक नीति एवं निवेश प्रोत्साहन विभाग बनाया गया है.पदस्थापना के लिए प्रतीक्षारत नवनीत मोहन कोठारी को एमपी इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट कारपोरेशन के एमडी, मध्यप्रदेश स्टेट डेवलपमेंट कारपोरेशन के एमडी तथा औद्योगिक नीति एवं निवेश प्रोत्साहन विभाग के सचिव की जिम्मेदारी सौपी गई है। राघवेन्द्र सिंह के प्रमुख सचिव खनिज का कार्यभार संभालने पर निकुंज श्रीवास्तव इस जिम्मेदारी से मुक्त होंगे। वहीं विवेक पोरवाल को सचिव मुख्यमंत्री, सहकारिता, विमानन के साथ सचिव जनसंपर्क का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Releated

Madhya Pradesh : Indore – इंदौर को हर क्षेत्र में बनाया जायेगा नम्बर-वन – मुख्यमंत्री डॉ. यादव

इंदौर को हर क्षेत्र में बनाया जायेगा नम्बर-वन – मुख्यमंत्री डॉ. यादव नदी जोड़ो परियोजनाएं प्रदेश में विकास की लिखेगी नयी इबारत: मुख्यमंत्री डॉ. यादव इंदौर में होगी आईटी समिट, नेहरू स्टेडियम का होगा पुनर्निर्माण नगर निगम का बनेगा नया भव्य भवन मुख्यमंत्री ने इंदौर को दी 1249 करोड़ के विकास कार्यों की सौगात इंदौर […]

indore: म्यूचुअल फंड डिस्ट्रीब्यूटर्स एसोसिएशन (सेंट्रल इंडिया) द्वारा “निवेश मंत्रणा 2024” का सफल आयोजन

म्यूचुअल फंड डिस्ट्रीब्यूटर्स एसोसिएशन (सेंट्रल इंडिया) द्वारा “निवेश मंत्रणा 2024” का सफल आयोजन विकास को दर्शाता है प्रदेश में म्यूचुअल फंड सेक्टर में सवा लाख करोड़ रूपये का निवेश : मुख्यमंत्री डॉ. यादव इंदौर – मध्य प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री डॉ. मोहन 4यादव ने कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। […]