ओडिशा में मालगाड़ी से टकराई कोरोमंडल एक्सप्रेस, हादसे में 120 से ज्यादा मरने की आशंका
भुवनेश्वर। ओडिशा के बालासोर जिले में शुक्रवार शाम को कोरोमंडल एक्सप्रेस और बेंगलुरु-हावड़ा एक्सप्रेस ट्रेन के बेपटरी होने और एक मालगाड़ी के टकराने से जुड़े रेल हादसे में 120 से ज्यादा लोगों हो गई जबकि लगभग 350 यात्री घायल हैं। ओडिशा फायर सर्विसेज DG सुधांशु सारंगी ने कहा, ‘हमने 120 से अधिक शवों को निकाला है। यह आंकड़ा बढ़ सकता है।’ उधर, केंद्रीय रेल मंत्री और पीएम नरेंद्र मोदी ने हादसे में जान गंवाने वालों के परिवार के लिए मुआवजे का ऐलान किया है। वहीं राहत और बचाव के काम में तेजी लाने को कहा है। उधर रेल हादसे के बाद लंबी दूरी की 18 ट्रेन को रद्द कर दिया गया जबकि सात ट्रेन को बदले हुए रूट से चलाया जाएगा।