Twitter: Elon Musk gave information, will not be able to see tweets without signing in

 

Twitter: Elon Musk gave information, will not be able to see tweets without signing in

Twitter: एलन मस्क ने दी जानकारी, बिना साइन इन नहीं देख सकेंगे ट्वीट

UNN: अगर आप सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर का इस्तेमाल करते हैं तो आपके लिए जरूरी खबर है. अब अगर किसी ट्वीट को देखना है, तो पहले आपको अकाउंट बनाना होगा यानी साइन इन करना होगा. इसका ऐलान टेस्ला के सीईओ और ट्विटर के नए एलन मस्क ने शुक्रवार को किया है.
बता दें कि जब से मस्क ने ट्विटर को खरीदा है, तब से इसमें बड़े बदलाव हुए हैं. हालांकि इस बार ऐसा हुआ है कि बिना ऐलान के एकाएक ट्विटर ने बड़ा अपडेट कर दिया. इससे पहले ट्विटर ने अप्रैल में बिना अकाउंट लॉग इन किए सर्च बॉक्स भी ऑफ कर दिया था. बता दें कि जब से मस्क ने ट्विटर को खरीदा है, तब से इसमें बड़े बदलाव हुए हैं. हालांकि इस बार ऐसा हुआ है कि बिना ऐलान के एकाएक ट्विटर ने बड़ा अपडेट कर दिया. इससे पहले ट्विटर ने अप्रैल में बिना अकाउंट लॉग इन किए सर्च बॉक्स भी ऑफ कर दिया था.
ट्विटर के इस नए नियम को लेकर मस्क का कहना है कि अस्थायी तौर पर इसे आपात स्थिति में लागू किया गया है. मस्क के मुताबिक ट्विटर से इतने डेटा बाहर निकल रहा था कि नॉर्मल यूजर्स की सर्विसेज पर निगेटिव असर पड़ रहा था. हालांकि मस्क ने यह स्पष्ट नहीं किया कि यह अस्थायी है तो कब तक लागू रहेगा.
किसी यूजर का प्रोफाइल या ट्वीट देखने के लिए अभी तक ट्विटर पर अकाउंट बनाने की जरूरत नहीं होती थी. अब जब ऐसा कुछ करने जाएंगे और अकाउंट साइन इन नहीं हुआ है तो साइन इन करने का मैसेज स्क्रीन पर दिखेगा. हाल ही में ट्विटर के मालिक मस्क ने इस बात को लेकर नाराजगी जताई थी कि ओपनएआई जैसी एआई कंपनियां अपने लैंगुएज मॉडल को प्रशिक्षित करने के लिए ट्विटर के डेटा का इस्तेमाल कर रही हैं. मस्क ने कहा था कि ट्विटर का डेटा चुराने वालों के खिलाफ लीगल एक्शन लिया जाएगा और 2 से 3 साल में उन्हें कोर्ट में खींचा जाएगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Releated

दिल्ली शराब घोटाला- केजरीवाल के खिलाफ केस चलेगा

दिल्ली शराब घोटाला- केजरीवाल के खिलाफ केस चलेगा:LG ने ED को मंजूरी दी; AAP बोली- अगर इजाजत मिल गई है तो कॉपी दिखाओ UNN: दिल्ली के एलजी वीके सक्सेना ने शनिवार को प्रवर्तन निदेशालय (ED) को शराब नीति मामले में अरविंद केजरीवाल के खिलाफ केस चलाने की इजाजत दे दी। ED ने 5 दिसंबर को […]

महाराष्ट्र में विभागों का बंटवारा, फडणवीस के पास गृह मंत्रालय:अजित को फाइनेंस और एक्साइज, शिंदे को अर्बन डेवलपमेंट और हाउसिंग

महाराष्ट्र में विभागों का बंटवारा, फडणवीस के पास गृह मंत्रालय:अजित को फाइनेंस और एक्साइज, शिंदे को अर्बन डेवलपमेंट और हाउसिंग Mumbai: मुंबई. महाराष्ट्र की महायुति सरकार ने आखिरकार शनिवार को विभागों के बंटवारे की घोषणा कर दी. मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस के पास गृह, ऊर्जा, न्याय और कानून, सामान्य प्रशासन, सूचना और प्रसारण विभाग रहेंगे. उप-मुख्यमंत्री […]