नई संसद में परफॉर्म करना चाहते हैं ग्रैमी अवार्ड विनर रिकी केज, PM मोदी को बताया अपना गुरु
नई दिल्ली। 30 से भी ज्यादा देशों में परफॉर्म कर चुके और तीन बार ग्रैमी अवार्ड को अपने नाम करने वाले म्यूजिशियन रिकी केज ने भारत के नए संसद में परफॉर्म करने की इच्छा जाहिर की है. टीवी9 हिंदी डिजिटल को दिए इंटरव्यू में उन्होंने पीएम मोदी को लेकर भी बात की.77वें स्वतंत्रता दिवस से एक दिन पहले यानी 14 अगस्त को तीन बार ग्रैमी अवार्ड विनर और वर्ल्ड फेमस म्यूजिशियन रिकी केज ने भारतीय राष्ट्रगान का एक नया वर्जन अपने सोशल मीडिया पर शेयर किया. नए वर्जन को उन्होंने 100 ब्रिटिश ऑर्केस्ट्रा के साथ मिलनकर बनाया है. उनके बनाए इस राष्ट्रगान को काफी पसंद किया जा रहा है. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भी उनकी तारीफ की.रिकी केज के बनाए राष्ट्रगान को पीएम मोदी ने शानदार बताया और उन्होंने कहा कि निश्चित तौर पर ये देश को गर्व महसूस कराएगा. रिकी केज ने अब टीवी9 हिंदी डिजिटल के साथ खास बातचीत की है. इस बातचीत में उन्होंने प्रधानमंत्री की तारीफ की. साथ ही उन्होंने ये भी ख्वाहिश जाहिर की कि वो भारत के नए संसद में परफॉर्म करना चाहते हैं.