कनाडा में रहने वाले भारतीय नागरिकों और छात्रों को सतर्क रहने की जरूरत
नई दिल्ली: दोनों देशों के बीच संबंधों में हालिया तनाव के बीच भारतीय नागरिकों, कनाडा में छात्रों और वहां की यात्रा की योजना बना रहे लोगों को सावधानी बरतने की सलाह दी गई है.विदेश मंत्रालय (एमईए) द्वारा बुधवार को जारी एक पोस्ट के अनुसार, कनाडा में भारतीय नागरिकों और भारतीय छात्रों को सलाह दी जाती है कि वे कनाडा के उन क्षेत्रों और संभावित स्थानों की यात्रा करने से बचें, जहां भारत विरोधी गतिविधियां बढ़ रही हैं. कनाडा में भारतीय छात्रों को विशेष रूप से अत्यधिक सावधानी बरतने और सतर्क रहने की सलाह दी गई है.कनाडा में भारतीय नागरिकों और छात्रों को ओटावा में भारतीय उच्चायोग या टोरंटो और वैंकूवर में भारत के महावाणिज्य दूतावासों के साथ अपनी संबंधित वेबसाइटों या MADAD पोर्टल madad.gov.in के माध्यम से पंजीकरण कराना होगा. विदेश मंत्रालय के अनुसार, पंजीकरण से उच्चायोग और महावाणिज्य दूतावास किसी भी आपातकालीन या अप्रिय घटना की स्थिति में कनाडा में भारतीय नागरिकों के साथ बेहतर ढंग से जुड़ने में सक्षम होंगे.