अक्टूबर आमतौर पर इक्विटी बाजार के लिए अनुकूल महीना

 

नई दिल्ली। ‘रैली में बिकवाली’ वाली संरचना अक्टूबर में बदलने की संभावना है। अक्टूबर आमतौर पर अमेरिकी और भारतीय दोनों बाजारों के लिए एक अनुकूल महीना है। ऐसे संकेत हैं कि यह ऐतिहासिक प्रवृत्ति इस अक्टूबर में भी जारी रह सकती है। जियोजित फाइनेंशियल सर्विसेज के मुख्य निवेश रणनीतिकार वी.के. विजयकुमार ने ये बात कही है।
डॉलर में बढ़ोतरी, अमेरिकी बॉन्ड यील्ड और ब्रेंट क्रूड की ‘तिहरी मार’ के कम होने के हैं। यदि यह प्रवृत्ति जारी रहती है तो इससे बाजार में सुधार होगा। उन्होंने कहा, गुरुवार को अमेरिकी बाजार में स्थिरता भी एक सहायक कारक हो सकती है। एफआईआई की लगातार बिकवाली का बाजार पर असर जारी रह सकता है। इस महीने एफआईआई की 25,000 करोड़ रुपये की बिकवाली से बैंकिंग शेयरों में गिरावट आई है। उन्होंने कहा, बैंकिंग सेगमेंट के दूसरी तिमाही के नतीजे अच्छे रहेंगे और बाजार इस पर सकारात्मक प्रतिक्रिया दे सकता है। उन्होंने कहा, आज रात आने वाली अपेक्षित यूएस पीसीई मुद्रास्फीति डेटा महत्वपूर्ण है क्योंकि यह अमेरिकी मुद्रास्फीति और ब्याज दरों के आगे के रास्ते का संकेत दे सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Releated

IPO, 26 नवंबर तक आवेदन का मौका

   यह IPO, 26 नवंबर तक आवेदन का मौका Mumbai:  अगर आप इनिशियल पब्लिक ऑफरिंग (IPO) में निवेश की योजना बना रहे हैं, तो आपके लिए एक शानदार मौका आ रहा है। डिफेंस सॉल्यूशन प्रोवाइडर सी2सी एडवांस्ड सिस्टम्स (C2C Advanced Systems) का IPO कल, 22 नवंबर से खुलने जा रहा है। इस IPO का प्राइस […]

भारत का विदेशी मुद्रा भंडार नवंबर के पहले पखवाड़े में 657.89 अरब डॉलर रहा

  भारत का विदेशी मुद्रा भंडार नवंबर के पहले पखवाड़े में 657.89 अरब डॉलर रहा मुंबई। भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) द्वारा जारी ताजा आंकड़ों में शुक्रवार को बताया गया कि 15 नवंबर तक भारत का विदेशी मुद्रा भंडार 657 अरब डॉलर पर था। इसमें 65.76 अरब डॉलर की वैल्यू का गोल्ड शामिल है। बाजार के […]