सलमान खान के ‘बिग बॉस 17’ में होने जा रही है एडल्ट कंटेंट क्रिएटर की एंट्री
Mumbai: सलमान खान एक बार फिर छोटे पर्दे पर दस्तक दे रहे हैं। 15 अक्टूबर से उनका रियलिटी शो ‘बिग बॉस सीजन 17’ शुरू होने जा रहा है। रविवार को इसका प्रीमियर होना है और उसके पहले ही इस शो के कंटेस्टेंट्स के नाम सामने आ रहे हैं। हालांकि कंफर्मेशन किसी का नहीं हुआ है। लेकिन रिपोर्ट्स में दावा जरूर किया जा रहा है। ऐसे में अब एक एडल्ट कंटेंट क्रिएटर शिल्पा सेठी भी इस लिस्ट में शामिल हो गई हैं। ‘बिग बॉस सीजन 17’ एक बार फिर धमाल मचाने वाला है। नए कलेवर के साथ ये कलर्स टीवी और जियो सिनेमा पर रात 9 बजे दस्तक देगा। हालांकि फैन्स इसमें आने वाले सितारों को लेकर एक्साइटेड हैं। वो जानना चाह रहे हैं कि आखिर इस बार उन्हें कौन-कौन दिखाई देगा। इस बीच शिल्पा सेठी का नाम सामने आ रहा है, जो कि सनी लियोनी और पामेला एंडरसन से भी कई कदम आगे हैं।