अयोध्या में दीपोत्सव की तैयारी शुरू, 24 लाख दीयों से जगमगाएगी राम की पौड़ी, बनेगा गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड

 

अयोध्या में दीपोत्सव की तैयारी शुरू, 24 लाख दीयों से जगमगाएगी राम की पौड़ी, बनेगा गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड

अयोध्या : अयोध्या में दीपोत्सव को और भव्य बनाने की तैयारियां शुरू हो गई हैं। दीपोत्सव के तहत राम की पैड़ी पर 11 नवंबर को 24 लाख दीये जलाए जाएंगे और दीपावली की पूर्व संध्या पर यहां ‘लाइट एंड साउंड’ शो का आयोजन शुरू होगा। जिलाधिकारी नीतीश कुमार ने सोमवार को बताया, ‘‘आगामी 11 नवंबर को सरयू नदी के तट पर राम की पैड़ी पर 24 लाख दीपक जलाए जाएंगे। अयोध्या में 11 नवंबर से राम की पैड़ी पर रोजाना एक भव्य लाइट एंड साउंड शो भी आयोजित किया जाएगा। पर्यटन विभाग द्वारा प्रस्तावित कार्यक्रम के अनुसार हर दिन दो शो होंगे और इसे सरकार से हरी झंडी मिल गई है।”डीएम ने बताया, ‘‘लाइट एंड साउंड शो के आयोजन की जिम्मेदारी सरकारी एजेंसी – उत्तर प्रदेश प्रोजेक्ट कॉर्पोरेशन लिमिटेड को दी गयी है। इसके लिए लगभग 65 फीट ऊंचाई के दो स्टील कॉलम खड़े किए जाएंगे और बीच में एक पर्दा लगाया जाएगा।” कुमार ने बताया कि राम की पैड़ी में करीब 20 करोड़ रुपये की लागत से लाइट एंड साउंड शो आयोजित किये जाएंगे। इस शो में सरयू आरती के बाद रामायण पर आधारित फिल्में दिखाई जाएंगी। उन्होंने बताया, ‘‘लाइट एंड साउंड शो का यह कार्यक्रम शाम को दो घंटे के लिए आयोजित किया जाएगा। यह सभी के लिए निःशुल्क होगा। योजना के तहत यह शो अगले पांच साल तक रोजाना आयोजित होगा।”
अयोध्या में दीपोत्सव की परंपरा वर्ष 2017 में योगी आदित्यनाथ की सरकार बनने के साथ शुरू हुई थी। उस साल 51,000 दीयों से शुरुआत करके 2019 में यह संख्या 4.10 लाख, 2020 में छह लाख से अधिक और 2021 में नौ लाख के कीर्तिमानी स्तर से अधिक हो गई। इसे गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में शामिल किया गया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Releated

Indore To Bangkok : इंदौर से बैंकॉक के लिए जल्द शुरू होगी डायरेक्ट फ्लाइट,Flight का संचालन सप्ताह में तीन या चार दिन

  Indore To Bangkok : इंदौर से बैंकॉक के लिए जल्द शुरू होगी डायरेक्ट फ्लाइट, Flight का संचालन सप्ताह में तीन या चार दिन एयर इंडिया और इंडिगो तलाश रही संभावनाएं, सिंगापुर फ्लाइट के लिए भी चल रही तैयारी 11 महीनें पहले सांसद शंकर लालवानी ने भी भेजा था बैंकॉक और सिंगापुर फ्लाइट के लिए […]

लखनऊ में BJP कार्यकर्ताओं के लिए 3 दिन फ्री दिखाई जाएगी ‘द साबरमती रिपोर्ट’, CM योगी भी देखेंगे फिल्म

  लखनऊ में BJP कार्यकर्ताओं के लिए 3 दिन फ्री दिखाई जाएगी ‘द साबरमती रिपोर्ट’, CM योगी भी देखेंगे फिल्म लखनऊ: गोधरा कांड पर बनी विक्रांत मेसी की फिल्म द साबरमती रिपोर्ट को भारतीय जनता पार्टी लखनऊ महानगर द्वारा प्रत्येक विधानसभाओं के कार्यकर्ताओं को 21 , 22 , 23 नवंबर को फ्री दिखाने की व्यवस्था […]