Madhya Pradesh : कांग्रेस की सूची जारी इंदौर की विधानसभा 3 से पिंटू जोशी 5 से सत्तू पटेल और महु से रामकिशोर शुक्ला

 

कांग्रेस की दूसरी सूची में 88 नाम, कांग्रेस की सूची जारी इंदौर की विधानसभा 3 से पिंटू जोशी 5 से सत्तू पटेल और महु से रामकिशोर शुक्ला

भोपाल: मध्‍यप्रदेश कांग्रेस की दूसरी सूची गुरूवार देर रात्रि में जारी कर दी गयी। इस सूची में 88 नाम शामिल हैं। भोपाल दक्षिण- पश्चिम से पीसी शर्मा, गोविंंदपुरा से रविन्‍द्र साहू झूमरवाला, हुजूर से नरेश ज्ञानचंदानी, भोपाल उत्‍तर आतिफ अकील, भिण्‍ड से चौधरी राकेश सिंह चतुवेर्दी, दतिया से राजेन्‍द्र भारती, मुरैना से दिनेश गुर्जर, रतलाम शहर से पारस सकलेचा, इंदौर- 3 से दीपक पिंंटू जोशी, इंदौर- पांच से सत्‍यनारायण पटेल के नाम शामिल हैं। दतिया, गो‍टेगांव और पिछोर से पूर्व घोषित नामों में परिवर्तन किया गया है। दतिया अवधेश नायक के स्‍थान पर राजेन्‍द्र भारती, गोटेगांव से शेखर चौधरी के स्‍थान पर एनपी प्रजापति तथा पिछोर शैलेन्‍द्र सिंह के स्‍थान पर अरविंद सिंह लोधी को टिकट दिया गया हैं।

भोजपुर से राजकुमार पटेल को प्रत्‍याशी बनाया गया है। कांग्रेस ने अब तक 229 नामों की घोषणा कर दी हैं। अब मात्र आमला सीट पर टिकट की घोषणा होना बाकि है। छिंदवाड़ा संसदीय सीट से उन सभी को टिकट दिया गया है, जिन्‍हें सांंसद नकुल नाथ ने पूर्व में ही उम्‍मीदवार घोषित कर दिया था। खातेगांव से दीपक जोशी, कुलदीप सिकरवार- सुमावली, रविंद्र सिंह तोमर- दिमनी, देवेंद्र रामनारायण- अंबा, केशर देसाई- गोहाद, सुनील शर्मा- ग्वालियर, पिछोरे झ्र अरिविंद सिंह लोधी, गुना- पंकज कनेरिया, बीना- निर्मला सप्रे, कुरई झ्र रक्षा राजपूत, रेहली झ्र ज्योती पटेल, सागर- निधी जैन, निवारी- अमित राय, दमोह- अजय टंडन, पन्ना झ्र भरत मिलन पांडे, मैहर- धर्मेश गहाई, रामपुर-बघेलन- रमाशंकर प्यासी, सिरमोर- रामगरीब कोल, सेमरिया- अभय मिश्रा, देवतालाब- पदमेश गौतम, रींवा- राजेंद्र शर्मा, सीधी- ज्ञान सिंह, देवसर- बंशमनी प्रसाद वर्मा, दौहानी- कमलेश सिंह, ब्यौहारी- रामलखन सिंह, जयसिंहनगर- नरेंद्र मरावी, कोटमा- सुनील सारफ, बांधवगढ़- सावित्री सिंह, मानपुर- तिलक राज सिंह, जयराघवगढ़- नीरज बघेल, मुड़वारा- मिथलेश जैन, बहोरीबंद- सौरभ सिंह, जबलपुर कैंट- अभिषेक चौकसे चिंटू, पनागर- राजेश पटेल, निवास- चैन सिंह वारकडे, मंडला- अशोक मार्शकोले, वारासिवनी- विक्की पटेल, गदरवारा- सुनीता पटेल, जुन्नारदेव- सुनील उइके, अमरवाड़ा- कमलेश शाह, चुरई- सुजीत मेर सिंह, सौंसर- विजय चौरे, परासिया- सोहन वाल्मिकी, पंढोरना- निलेश उईके, सिवनी-मालवा- अजय बलराम पटेल एवं होशंगाबाद- गिरिजा शंकर शर्मा के नाम शामिल हैं। शर्मा पूर्व में बीजेपी से विधायक रह चुके है। बीजेपी छोड़कर कांग्रेस में आने के बाद माना जा रहा था कि उन्‍हें कांग्रेस अपना उम्‍मीदवार बनायेगी। बुरहानपुर से सुरेन्‍द्र सिंह शेरा को प्रत्‍याशी बनाया गया है। गौरतलब है कि कांग्रेस ने दूसरी सूची के साथ उम्‍मीदवार घोषित करने के मामले में बाजी मार ली है। साथ ही घोषित प्रत्‍याशियों को गुटीय संतुलन बैठाने में सफल माना जा रहा है। वहीं कांग्रेस ने मैहर से नारायण त्रिपाठी को टिकट नहीं दिया है। कहा जा रहा है कि त्रिपाठी इसी शर्त पर कांग्रेस में आते, जब उन्‍हें मैहर से कांग्रेस उम्‍मीदवार बनाती। यहां बता दें कि त्रिपाठी का ट्रेक रिकार्ड यही रहा है कि वे टिकट न मिलने पर पार्टी बदल लेते है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Releated

रेलवे टिकट की एडवांस बुकिंग अब 2 महीने पहले होगी

  रेलवे टिकट की एडवांस बुकिंग अब 2 महीने पहले होगी:अभी यात्रा से 4 महीने पहले शुरू होती है, नए नियम 1 नवंबर से लागू होंगे नई दिल्ली : भारतीय रेलवे ने एडवांस टिकट बुकिंग के नियमों में बदलाव किया है। पहले टिकट बुकिंग यात्रा से 120 दिन पहले शुरू होती थी, अब इसे घटाकर […]

Israel claims Hamas leader Yahya Sinwar has been killed

  Israel claims Hamas leader Yahya Sinwar has been killed इजराइल पर हमले के मास्टरमाइंड सिनवार की सेना के ऑपरेशन में मौत, नेतन्याहू ने की पुष्टि Israel Killed Yahya Sinwar: After completing the process of identifying the body, it can be confirmed that Yahya Sinwar was eliminated,” the Israeli military said.“The dozens of operations carried […]