CM शिवराज ने कहा- मैं सरकार नहीं, परिवार चलाता हूं
सागर। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने गुरुवार को देवरी में आयोजित सभा में कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा जब कमलनाथ मुख्यमंत्री बने तो रोते रहते थे। कहते थे कि मैं खजाना खाली कर गया। क्या रोते हुए मुख्यमंत्री अच्छा लगता है। सीएम ने कहा कि मैं सरकार नहीं चलाता, परिवार चलाता हूं और पूरा मध्य प्रदेश मेरा परिवार है। मध्य प्रदेश ही मेरा मंदिर है। ऐसा कोई भाई नहीं होगा, जिसकी एक करोड़ 32 लाख बहनें हो। जो बहनें इस योजना से वंचित रह गई हैं उनके नाम भी पोर्टल खोलकर जोड़ दिए जाएंगे। सरकार बनने पर 1250 रुपये से बढ़ाकर 1500 रुपये कर दिया जाएगा। मेरी कोशिश रहेगी कि बहनों के लिए हर महीने 10000 रुपये खाते में पहुंचे। महिला सशक्तिकरण मेरा मिशन है।
गुरुवार को मुख्यमंत्री ने मोहनगढ़ और छतरपुर के नौगांव में भी जनसभा को संबोधित किया। सीएम चौहान ने टीकमगढ़ में कांग्रेस प्रत्याशी यादवेंद्र सिंह बुंदेला पर तंज कसते हुए कहा कि हमें ऐसे व्यक्ति को अपने क्षेत्र की विधायकी नहीं देनी है, जिसके घर दूसरे प्रदेश की पुलिस उन्हें ढूंढने के लिए आए।