यूक्रेन से पंगा लेकर फंसे पुतिन!

 

एजेंसी – हमास और इजरायल में छिड़ी जंग के शोर में रूस-यूक्रेन जंग की चर्चाएं गुम हो गई हैं, जबकि, इस वक्त बखमुत, दक्षिणी खेरसॉन और मध्य निप्रॉपेट्रोस क्षेत्रों में रूस भयंकर गोलाबारी कर रहा है। वहां के आस-पास के इलाकों में लड़ाई तेज हो गई है। रूस के रक्षा मंत्रालय ने कहा कि उसने पिछले सप्ताह बखमुत और उसके आस-पास ३० से अधिक यूक्रेनी हमलों को विफल कर दिया है। यूक्रेन भी जवाबी हमला कर रूस को भारी नुकसान पहुंचा रहा है। ब्रिटिश रक्षा मंत्रालय ने अपनी एक रिपोर्ट में दावा किया है कि यूक्रेन पर रूसी राष्ट्रपति ब्लादिमीर पुतिन के आक्रमण के आदेश से लेकर अब तक करीब ४००,००० रूसी सैन्य कर्मी मारे गए हैं। रिपोर्ट में कहा गया है कि इस दौरान रूस के २,४०० से अधिक युद्ध टैंक नष्ट हुए हैं, जो उसकी युद्ध-पूर्व भंडार का लगभग १५ प्रतिशत है। इससे साफ जाहिर हो रहा है कि यूक्रेन से पंगा लेकर पुतिन फंस गए हैं। ब्रिटिश मंत्रालय की रिपोर्ट के हवाले से यूरेशियन टाइम्स ने लिखा है कि ६३१ दिनों की लड़ाई में रूस के ७,११७ से अधिक बख्तरबंद वाहन नष्ट हो चुके हैं, जिसमें २,४७५ एमबीटी और १,३०० तोपखाने सिस्टम शामिल हैं। हवाई और समुद्री क्षेत्र में हुए रूस के नुकसान का आंकलन करते हुए ब्रिटिश मंत्रालय ने कहा कि इस दौरान रूस के ९३ फिक्स्ड-विंग विमान, १३२ हेलीकॉप्टर, ३२० बिना चालक दल वाले हवाई वाहन और सभी प्रकार के १६ नौसैनिक जहाज तबाह हो चुके हैं।
इस पर पश्चिमी सैन्य विशेषज्ञों का कहना है कि नुकसान का कारण पश्चिमी देशों द्वारा यूक्रेन को दिए गए उन्नत टैंक रोधी हथियार और रूस द्वारा अपने टैंक तैनात करने की गलत रणनीति रही है। ब्रिटिश संसद को एक लिखित जवाब में रक्षा मंत्रालय ने ऑपरेशन के दौरान ३०२,००० सैन्य कर्मियों के मारे जाने का अनुमान लगाया है। इस नुकसान में वैगनर समूह जैसे निजी सैन्य ठेकेदारों, जिसने यूक्रेन पर मास्को के आक्रमण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है, उनके लड़ाकों को शामिल नहीं किया गया है। ऐसा माना जाता है कि उनकी हतातह संख्या लगभग १००,००० है, जिससे कुल रूसी हताहतों की संख्या ४००,००० से ज्यादा पहुंच सकती है। ब्रिटेन के रक्षा मंत्रालय के आंकड़े यूक्रेन द्वारा लगाए गए अनुमान से कहीं ज्यादा हैं। यूक्रेन ने दावा किया था कि उसके हमलों से रूस के विभिन्न प्रकार के ५,३८८ टैंक, १०,१७१ बख्तरबंद सैन्य वाहन और ८,५०० से अधिक तोपखाने और गाइडेड रॉकेट सिस्टम नष्ट हुए हैं। कीव ने भी दावा किया था कि रूस के ६५० फिक्स्ड और रोटरी-विंग प्लेटफॉर्म और ५,६०० से अधिक यूएवी ड्रोन नष्ट हुए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Releated

60 साल की उम्र में दूसरी बार दूल्हे बनेंगे अमेजॉन के मालिक जेफ बेसोज (Amazon founder Jeff Bezos)-View Pics

60 साल की उम्र में दूसरी बार दूल्हे बनेंगे अमेजॉन के मालिक जेफ बेसोज (Amazon founder Jeff Bezos), शादी पर खर्च करेंगे ₹50,97,15,00,000 UNN: दुनिया केसबसे अमीर व्यक्तियों में से एक और अमेजन के संस्थापक, जेफ बेजोस (Jeff Bezos), अपनी मंगेतर लॉरेन सांचेज़ (Lauren Sanchez) के साथ जल्द ही शादी के बंधन में बंधने वाले […]

राजस्थान: पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के काफ़िले की गाड़ी पलटी, सात पुलिसकर्मी घायल

राजस्थान: पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के काफ़िले की गाड़ी पलटी, सात पुलिसकर्मी घायल UNN: पाली जिले के बाली में रविवार को एक हादसा हुआ, जिसमें पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के काफिले में शामिल पुलिस की बोलेरो गाड़ी पलट गई। हादसा बाइक सवार को बचाने के प्रयास में हुआ। इस हादसे में 7 पुलिसकर्मी घायल हो […]