चुनावी नतीजों से पहले ग्वालियर पहुंचकर जेपी नड्डा ने शिवराज, ज्योतिरादित्य सिंधिया और नरोत्तम मिश्रा के साथ की बैठक

 

चुनावी नतीजों से पहले ग्वालियर पहुंचकर जेपी नड्डा ने शिवराज, ज्योतिरादित्य सिंधिया और नरोत्तम मिश्रा के साथ की बैठक

नई दिल्ली। मध्य प्रदेश के विधानसभा चुनाव के नतीजे आने से पहले ही भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने शुक्रवार को मध्य प्रदेश के ग्वालियर पहुंचकर राज्य के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, ग्वालियर क्षेत्र के कद्दावर नेता एवं केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया और प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा के साथ बैठक कर भविष्य की रणनीति को लेकर चर्चा की। शिवराज सिंह चौहान जहां राज्य के वर्तमान मुख्यमंत्री हैं। वहीं, ज्योतिरादित्य सिंधिया और नरोत्तम मिश्रा भी सीएम पद की रेस में हैं और यही वजह है कि ग्वालियर में इन तीनों नेताओं की जेपी नड्डा के साथ मुलाकात को काफी अहम माना जा रहा है। मध्य प्रदेश सहित पांचों राज्यों के चुनावी नतीजे 3 दिसंबर को आने हैं। रविवार को यह साफ हो जाएगा कि मध्य प्रदेश में किसकी सरकार बनने जा रही है। हालांकि एग्जिट पोल के आंकड़ों से भाजपा मध्य प्रदेश को लेकर काफी उत्साहित है और इसी के साथ राज्य में सरकार बनाने और मुख्यमंत्री बनने को लेकर हलचल भी तेज हो गई है।
रविवार को चुनावी नतीजे आने से पहले शुक्रवार को जेपी नड्डा ग्वालियर पहुंचे। ग्वालियर एयरपोर्ट पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया और प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने उनका स्वागत किया। बाद में नड्डा ने तीनों नेताओं के साथ बैठक कर भविष्य की रणनीति को लेकर चर्चा की। बताया जा रहा है कि नड्डा दो दिवसीय यात्रा पर मध्य प्रदेश पहुंचे हैं और उनका दतिया में पीतांबरा मां के दर्शन और पूजन करने का भी कार्यक्रम तय है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Releated

ऐशो-आराम वाली जिंदगी, अचानक पूरे परिवार ने किया सुसाइड

ऐशो-आराम वाली जिंदगी, अचानक पूरे परिवार ने किया सुसाइड, सामने आई ये वजह नई दिल्ली: चेन्नई में एक डॉक्टर ने गुरुवार सुबह अपनी पत्नी और दो किशोर बेटों के साथ अपने घर पर आत्महत्या कर ली। बताया जा रहा है कि उन्हें 5 करोड़ रुपये का आर्थिक नुकसान हुआ था। पीड़ितों की पहचान एक प्रसिद्ध […]

बीएसएफ कर्मियों और शहीद सैनिकों के परिवारों ने भारत-पाक सीमा पर मनाई होली

बीएसएफ कर्मियों और शहीद सैनिकों के परिवारों ने भारत-पाक सीमा पर मनाई होली नई दिल्ली: भारत-पाकिस्तान सीमा पर गुरुवार को बीएसएफ के जवानों ने होली मनाई। जवानों ने अपनी वर्दी में ही लाल, पीले, नीले और हरे रंग के गुलाल एक-दूसरे को लगाए।अपने घरों से मीलों दूर इन जवानों ने नाचते और गाते हुए रंगों […]