सरकार गिफ्ट सिटी को नए युग की वित्त और तकनीकी सेवाओं का वैश्विक केंद्र बनाएगी : पीएम मोदी

नई दिल्ली । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को कहा कि सरकार गिफ्ट आईएफएससीए को पारंपरिक वित्त और उद्यमों से आगे ले जाना चाहती है और इसे नए युग की वैश्विक वित्तीय और प्रौद्योगिकी सेवाओं का वैश्विक केंद्र बनाना चाहती है। वीडियो लिंक के जरिए गुजरात इंटरनेशनल फाइनेंस टेक (गिफ्ट) सिटी में ‘इन्फिनिटी फोरम 2.0’ सम्मेलन को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा, “मुझे विश्‍वास है, गिफ्ट सिटी के उत्पाद और सेवाएं दुनिया के सामने आने वाली चुनौतियों को हल करने में मदद करेंगी और आप सभी हितधारकों इसमें एक बड़ी भूमिका है।” प्रधानमंत्री ने कहा, “आज दुनिया के सामने सबसे बड़ी चुनौतियों में से एक जलवायु परिवर्तन है। भारत, दुनिया की सबसे बड़ी अर्थव्यवस्थाओं में से एक होने के नाते इन चिंताओं को कम नहीं आंकता है, हम इसके प्रति सचेत हैं। यहां तक कि कुछ दिन पहले सीओपी शिखर सम्मेलन में भी भारत ने दुनिया के लिए नई प्रतिबद्धताएं बनाईं। भारत और दुनिया के वैश्विक लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए हमें लागत प्रभावी वित्त की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित करनी होगी।”उन्होंने बताया कि अप्रैल 2022 में इन्फिनिटी फोरम के पहले संस्करण में दिए गए सुझावों के आधार पर कई पहल शुरू की गई हैं, जिसमें आईएफएससीए ने फंड प्रबंधन गतिविधियों को संचालित करने के लिए एक व्यापक ढांचे को अधिसूचित किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Releated

मास्टरकार्ड द्वारा किए गए नए शोध : मिलेनियल्स से जेन ज़ी तक, एक नए दौर के उद्यमियों की क्रांति

मास्टरकार्ड द्वारा किए गए नए शोध : मिलेनियल्स से जेन ज़ी तक, एक नए दौर के उद्यमियों की क्रांति युवा भारतीय महिलाओं में बढ़ती उद्यमशीलता की लहर, अपना व्यवसाय शुरू करने का बढ़ता जुनून Mumbai: दुनिया भर में, खासतौर पर युवा महिलाओं में उद्यमशीलता की भावना तेज़ी से बढ़ रही है। महिलाएं अपने सपनों को […]

60 साल के आमिर खान तीसरी बार बनेंगे दूल्हा! अपनी नई गर्लफ्रेंड गौरी को मिलवाया मीडिया से

60 साल के आमिर खान तीसरी बार बनेंगे दूल्हा! अपनी नई गर्लफ्रेंड गौरी को मिलवाया मीडिया से Mumbai: दो पत्नियों से अलग होने के बाद सुपरस्टार आमिर खान का दिल एक बार फिर किसी के लिए धड़क रहा है। जी, हां अपने 60वें जन्मदिन से पहले आमिर खान ने बता दिया है कि वह किसे […]