जम्मू-कश्मीर के पुंछ में मुठभेड़ में 3 जवान शहीद, 3 घायल

 

जम्मू। जम्मू-कश्मीर के पुंछ में गुरुवार को आतंकवादियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ हो गई। इस दौरान आतंकियों ने सैनिकों के वाहन पर हमला कर दिया, जिसमें तीन जवान शहीद हो गए और तीन अन्य घायल हो गए। जवान 20 दिसंबर 2023 की रात से राजौरी में थानामंडी के डीकेजी (डेरा की गली) के सामान्य क्षेत्र में एक ऑपरेशन चला रहे थे। गुरुवार दोपहर लगभग 3:45 बजे, सेना के दो वाहन सैनिकों को लेकर ऑपरेशनल साइट की ओर जा रहे थे और आतंकवादियों ने उन पर फायरिंग की। एक बयान में कहा गया, फायरिंग पर अपने सैनिकों ने तुरंत जवाबी कार्रवाई की। हालांकि, इस दौरान तीन जवान शहीद हो गए और तीन घायल हो गए। ऑपरेशन जारी है। आगे की जानकारी का पता लगाया जा रहा है। एक रक्षा प्रवक्ता ने पहले कहा था कि पुख्ता खुफिया सूचना के बाद पुंछ के डेरा की गली इलाके में आतंकवादियों के खिलाफ संयुक्त अभियान शुरू किया गया था। गुरुवार शाम को आतंकवादियों से संपर्क स्थापित किया गया और अब इलाके में मुठभेड़ चल रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Releated

MP: क्लीन-एंड-ग्रीन एनर्जी से बनेगा हरित मध्यप्रदेश : मुख्यमंत्री डॉ. यादव

क्लीन-एंड-ग्रीन एनर्जी से बनेगा हरित मध्यप्रदेश : मुख्यमंत्री डॉ. यादव भोपाल : भारत का हृदय-प्रदेश मध्यप्रदेश, प्राकृतिक सौंदर्य, बहुरंगी पारिस्थितिकी तंत्र और समृद्ध सांस्कृतिक विरासत को संजोये है। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के विकासशील चिंतन के मार्गदर्शन में प्रदेश डॉ. मोहन यादव के कुशल और आत्मविश्वास से भरे नेतृत्व में विकास के पथ पर अग्रसर […]