नए क्रिमिनल लॉ बिल राज्यसभा से पारित, अमित शाह बोले – तारीख पर तारीख का जमाना चला जाएगा…

 

नई दिल्ली। राज्यसभा ने भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता, भारतीय न्याय संहिता व भारतीय साक्ष्य विधेयक पारित कर दिया है। गुरुवार को यह बिल केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने राज्यसभा के समक्ष रखे थे, जिसे ध्वनि मत से पारित किया गया।
नया कानून बनने पर धारा 375 और 376 की जगह बलात्कार की धारा 63 होगी। सामूहिक बलात्कार की धारा 70 होगी, हत्या के लिए धारा 302 की जगह धारा 101 होगी। यह तीनों बिल लोकसभा द्वारा पहले ही पारित किए जा चुके हैं। अब, राष्ट्रपति द्वारा मंजूरी के बाद ये बिल कानून बन जाएंगे। बिल पारित होने के उपरांत राज्यसभा भी अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दी गई।
बिल पर चर्चा के दौरान केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने राज्यसभा में कहा, आज मैं जो बिल राज्यसभा में लेकर आया हूं, उनका उद्देश्य दंड देने का नहीं है, इसका उद्देश्य न्याय देना है। इन विधेयकों की आत्मा भारतीय है। व्यास, बृहस्पति, कात्यान, चाणक्य, वात्स्यायन, देवनाथ ठाकुर, जयंत भट्ट, रघुनाथ शिरोमणि अनेक लोगों ने जो न्याय का सिद्धांत दिया है, उसे इसमें कॉन्सेप्टुलाइज़ किया गया है।
गृहमंत्री ने बताया कि देश के 97 फ़ीसदी थानों का डिजिटलाइजेशन हो चुका है। 82 प्रतिशत पुलिस स्टेशनों का रिकॉर्ड डिजिटल हो गया है। एफआईआर से लेकर जजमेंट तक पूरी प्रक्रिया ऑनलाइन हो जाएगी। जीरो एफआईआर व ई-एफआईआर होगी। देशभर के सारे सीसीटीवी कैमरा चाहे वे कहीं भी लगे हों, सिस्टम के साथ इंटीग्रेटेड हो जाएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Releated

मणिपुर हिंसा-11 हजार सुरक्षाबल और भेजे जाएंगे: अबतक 288 कंपनियां तैनात

  मणिपुर हिंसा-11 हजार सुरक्षाबल और भेजे जाएंगे: अबतक 288 कंपनियां तैनात मंत्री ने घर कंटीले तारों से घेरा, बोले- संपत्ति की रक्षा संवैधानिक हक नई दिल्ली : मणिपुर में 11 हजार सुरक्षाबलों और तैनात किया जाएगा। मणिपुर के चीफ सिक्योरिटी एडवाइजर कुलदीप सिंह ने शुक्रवार को कहा- आर्म्ड फोर्सेस की 90 कंपनियों के 10800 […]

पर्यटकों पर भारी पड़ रहा ‘सस्ता नशा’, लाओस में एक के बाद एक हुई मौतों ने उठाए सवाल

  पर्यटकों पर भारी पड़ रहा ‘सस्ता नशा’, लाओस में एक के बाद एक हुई मौतों ने उठाए सवाल UNN: एशियाई देश लाओस में एक के बाद एक पर्यटकों की मौत की खबर सामने आई है। यहां मिलावटी ड्रिंक पीने से 6 पर्यटकों की मौत हो चुकी है। इनमें तीन महिलाएं और एक ब्रिटिश वकील […]