CM न रहने पर होर्डिंग्स से तस्वीरें ऐसे गायब होती हैं जैसे गधे के सिर से सींग, छलका दर्द शिवराज का – देखें वीडियो
CM न रहने पर होर्डिंग्स से तस्वीरें ऐसे गायब होती हैं जैसे गधे के सिर से सींग, छलका दर्द शिवराज का
Bhopal: मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि जब कोई शीर्ष पद पर नहीं रहता तो होर्डिंग्स से तस्वीरें ऐसे गायब हो जाती हैं जैसे ‘गधे के सिर से सींग’. नवंबर में हुए मध्य प्रदेश विधानसभा चुनावों (MP Assembly Elections) में भारतीय जनता पार्टी (BJP) की भारी जीत के बावजूद शिवराज सिंह चौहान के बजाय डॉ मोहन यादव प्रदेश (Mohan Yadav) के मुख्यमंत्री बने हैं. पूर्व सीएम ने कहा, ‘जब कोई दूसरों के कल्याण के लिए काम करने का लक्ष्य तय कर लेता है तो जीवन आनंद से भर जाता है.’
रविवार को शिवराज सिंह चौहान भोपाल के नीलबड़ में ‘ब्रम्हकुमारीज’ के एक कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे. उनके इस भाषण की एक क्लिप सोमवार को सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. शिवराज ने कहा, ‘जब हम दूसरों के लिए काम करने का लक्ष्य निर्धारित करते हैं तो जीवन आनंद से भर जाता है. मेरे पास अभी भी समय नहीं है. मैं लगातार व्यस्त रहता हूं. यह अच्छा है कि हमें राजनीति से दूर काम करने का मौका मिल रहा है.’
CM न रहने पर होर्डिंग्स से गायब हो जाती हैं तस्वीरें’
उन्होंने कहा कि राजनीति में सक्रिय लोग भी समर्पण भाव से अच्छा काम करते हैं. शिवराज सिंह चौहान ने कहा, ‘प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जैसे नेता हैं जो देश के लिए जीते हैं. लेकिन ऐसे भी कई लोग हैं जो रंग देखते हैं. अगर आप मुख्यमंत्री हैं तो ऐसे लोग कहते हैं, ‘भाईसाहब आपके पैर और हाथ कमल की तरह हैं’ लेकिन जब कोई मुख्यमंत्री पद पर नहीं रहता तो उसकी तस्वीरें होर्डिंग्स से ऐसे गायब हो जाती हैं जैसे गधे के सिर से सींग.’