हेमंत सोरेन ने दिया इस्तीफा, चंपई होंगे झारखंड के नए मुख्यमंत्री; चुने गए विधायक दल के नेता

 

झारखंड : ईडी ने लंबी पूछताछ के बाद झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन को अपनी कस्टडी में ले लिया है। हेमंत सोरेन ईडी की टीम के साथ बुधवार को देर शाम राजभवन पहुंचे और अपना इस्तीफा सौंपा। इस बीच सत्तापक्ष के विधायकों ने चंपई सोरेन को विधायक दल का नेता चुन लिया है। अब चंपई सोरेन झारखंड के नए सीएम होंगे। चंपई सोरेन झामुमो की अगुवाई वाली सरकार में कैबिनेट मंत्री हैं। सूत्रों की मानें तो राज्यपाल ने हेमंत सोरेन का इस्तीफा स्वीकार कर लिया है। JMM सांसद महुआ माजी ने ताजा घटनाक्रम की जानकारी देते हुए कहा कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ईडी की हिरासत में है। चंपई सोरेन नए मुख्यमंत्री होंगे। उन्हें विधायक दल का नेता चुना गया है। हमारे पास पर्याप्त संख्या है…मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने मंगलवार दोपहर और फिर देर शाम गठबंधन दलों के विधायकों के साथ बैठक की।
सरकार बनाने का पेश किया दावा- चंपई सोरेन
इस बीच चंपई सोरेन ने संवाददाताओं को संबोधित करते हुए बताया कि हेमंत सोरेन ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। हमने सरकार बनाने का दावा पेश किया है। हमारे पास 43 विधायकों का समर्थन है। हमने समर्थन पत्र राज्यपाल को सौंप दिया है।
ईडी की हिरासत में हेमंत सोरेन
जेएमएम सांसद महुआ माजी का कहना है कि सीएम ईडी की हिरासत में हैं। सीएम अपना इस्तीफा सौंपने के लिए ईडी टीम के साथ राज्यपाल के पास गए थे। चंपई सोरेन नए मुख्यमंत्री होंगे… हमारे पास पर्याप्त आंकड़ा है।
हेमंत सोरेन ने छोड़ा पद, चंपई सोरेन बनेंगे सीएम
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने पत्रकारों से बातचीत में कहा-हमने विधायक दल का नेता चंपई सोरेन को चुन लिया है। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने राज्यपाल को अपना इस्तीफा सौंप दिया है।
हेमंत सोरेन का इस्तीफा, राजभवन के बाहर विधायकों का हंगामा
सूत्रों की मानें तो हेमंत सोरेन ने इस्तीफा दे दिया है। विधायकों की गाड़ी को राजभवन के गेट के बाहर ही रोक दिया गया है। बताया जा रहा है कि चंपई सोरेन को मुख्यमंत्री को बनाए जाने संबंधी लिखित पत्र राजभवन के अंदर नहीं पहुंच पाया है। राजभवन के बाहर विधायक हंगामा कर रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Releated

ऐशो-आराम वाली जिंदगी, अचानक पूरे परिवार ने किया सुसाइड

ऐशो-आराम वाली जिंदगी, अचानक पूरे परिवार ने किया सुसाइड, सामने आई ये वजह नई दिल्ली: चेन्नई में एक डॉक्टर ने गुरुवार सुबह अपनी पत्नी और दो किशोर बेटों के साथ अपने घर पर आत्महत्या कर ली। बताया जा रहा है कि उन्हें 5 करोड़ रुपये का आर्थिक नुकसान हुआ था। पीड़ितों की पहचान एक प्रसिद्ध […]

बीएसएफ कर्मियों और शहीद सैनिकों के परिवारों ने भारत-पाक सीमा पर मनाई होली

बीएसएफ कर्मियों और शहीद सैनिकों के परिवारों ने भारत-पाक सीमा पर मनाई होली नई दिल्ली: भारत-पाकिस्तान सीमा पर गुरुवार को बीएसएफ के जवानों ने होली मनाई। जवानों ने अपनी वर्दी में ही लाल, पीले, नीले और हरे रंग के गुलाल एक-दूसरे को लगाए।अपने घरों से मीलों दूर इन जवानों ने नाचते और गाते हुए रंगों […]