54 साल के अजय देवगन ने शेयर की शर्टलेस तस्वीर
Mumbai: अजय देवगन 54 साल के हैं, लेकिन अपनी फिट बॉडी और ट्रांसफॉर्मेशन से हर किसी के होश उड़ा देते हैं। अक्षय कुमार की तरह अजय देवगन की फिटनेस की खूब तारीफ होती है। इस वक्त वह अपनी एक तस्वीर को लेकर चर्चा में हैं, जिसने फैंस को क्रेजी कर दिया है। अजय ने हाल ही सोशल मीडिया पर अपनी एक शर्टलेस तस्वीर शेयर की, जिसने इंटरनेट पर तहलका मचा दिया है। X और इंस्टाग्राम पर शेयर की गई इस तस्वीर में 54 वर्षीय Ajay Devgn अपने एब्स और टोन्ड बॉडी दिखाते नजर आ रहे हैं। गॉगल्स लगाए और शॉर्ट्स पहने अजय देवगन का यह अंदाज देख फैंस तारीफ करते नहीं थक रहे है। एक्टर की ऐसा ट्रांसफॉर्मेशन देख फैंस का कहना है कि वह बढ़ती उम्र के साथ और जवान होते जा रहे हैं। टोन्ड बॉडी और एब्स के साथ अजय अपना भगवान शिव का टैटू भी फ्लॉन्ट करते नजर आ रहे हैं।
