केंद्र सरकार ने केंद्रीय कर्मचारियों का महंगाई भत्त 4% बढ़ाया

 

केंद्र सरकार ने केंद्रीय कर्मचारियों का महंगाई भत्त 4% बढ़ाया , उज्ज्वला के लाभार्थियों को सब्सिडी एक साल और बढ़ाई

नई दिल्ली। भारत सरकार ने केंद्रीय कर्मचारियों का महंगाई भत्ता 4 प्रतिशत बढ़ा दिया है। उज्ज्वला योजना की सब्सिडी बढ़ाने का निर्णय किया गया है। केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने यह जानकारी दी। पीएम नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुई मंत्रिमंडल की बैठक में ये निर्णय लिया गया है। ये भत्ता एक जनवरी 2024 से प्रभावी माना जाएगा। केंद्र सरकार ने केंद्रीय कर्मचारियों के महंगाई भत्ते (डीए) को चार फ़ीसदी बढ़ाने का एलान किया है। इसके साथ ही केंद्रीय कर्मचारियों का भत्ता 46 प्रतिशत से बढ़कर 50 फ़ीसदी हो गया है।इससे केंद्र सरकार के क़रीब 49.18 लाख कर्मचारियों और 67.95 लाख पेंशनर्स को फायदा होगा। सरकार का यह निर्णय 7वें केंद्रीय वेतन आयोग की सिफ़ारिशों पर आधारित है।कैबिनेट की बैठक में ये भी निर्णय लिया गया कि उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों को 300 रुपये की सब्सिडी एक साल और मिलती रहेगी। केंद्र सरकार के इस फैसले के बाद राज्य भी कर्मचारियों का महंगाई बढ़ाएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Releated

कश्मीरी पंडितों का आरोप, ‘बिना नोटिस हमारी दुकानें तोड़ दी गईं’

  कश्मीरी पंडितों का आरोप, ‘बिना नोटिस हमारी दुकानें तोड़ दी गईं’ जम्मू। जम्मू विकास प्राधिकरण ने कश्मीरी पंडित प्रवासियों द्वारा बनाई गई दुकानों को ध्वस्त कर दिया है। इसके बाद वहां विरोध-प्रदर्शन शुरू हो गया है। प्रभावित व्यक्तियों ने सरकार से उनकी दुर्दशा का समाधान करने का आग्रह करते हुए नई दुकानों की मांग […]

अजमेर में ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती के 813वें उर्स को लेकर तैयारियां जोरों पर, कोई खुश, कोई नाराज

  अजमेर में ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती के 813वें उर्स को लेकर तैयारियां जोरों पर, कोई खुश, कोई नाराज अजमेर। अजमेर के प्रसिद्ध ख्वाजा गरीब नवाज के 813वें उर्स के अवसर पर आयोजित बैठक में जिला प्रशासन और दरगाह से जुड़े लोगों के बीच विभिन्न मुद्दों पर चर्चा हुई। बैठक में दरगाह पर आने वाले लोगों […]