Lok Sabha Elections 2024 : इंदौर से शंकर लालवानी को मिला टिकट, देखें लिस्ट
Lok Sabha Elections 2024 : इंदौर से शंकर लालवानी को मिला टिकट
भाजपा ने इंदौर लोकसभा सीट से शंकर लालवानी Shankar Lalwani को टिकट दे दिया है। शंकर लालवानी इंदौर लोकसभा सीट से दूसरी बार भाजपा के टिकट पर चुनाव लड़ेंगे। शंकर लालवानी इंदौर के वर्तमान सांसद हैं और पिछले चुनाव में उन्होंने कांग्रेस के पंकज संघवी को 5,47,754 वोट के बड़े अंतर से हराया था।
इंदौर। आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर कांग्रेस के बाद आज भारतीय जनता पार्टी ने भी उम्मीदवारों की अपनी दूसरी लिस्ट को आज जारी कर दी है। मध्य प्रदेश की बची हुई पांच सीटों पर बीजेपी ने प्रत्याशियों का ऐलान कर दिया है। इंदौर, धार, छिंदवाड़ा, बालाघाट और उज्जैन (Indore, Dhar, Chhindwara, Balaghat and Ujjain) सीट पर पार्टियों ने प्रत्याशियों का ऐलान कर दिया है। इंदौर में बीजेपी ने किसी तरह का बदलाव नहीं किया है, यहां फिर से शंकर लालवानी को टिकट दिया गया है, जबकि छिंदवाड़ा में पार्टी ने जिला अध्यक्ष विवेक बंटी साहू को उतारा है, उनका मुकाबला नकुलनाथ से होगा।
इन प्रत्याशियों को दिया टिकट
इंदौर-शंकर लालवानी
धार-सावित्री ठाकुर
उज्जैन-अनिल फिरोजिया
छिंदवाड़ा-विवेक साहू
बालाघाट-भारती पारधी
