Babar Azam: एक सीरीज के बाद ही कटा शाहीन का पत्ता! कप्तानी में बाबर आजम की हो सकती वापसी

 

नई दिल्ली। Shaheen Shah Afridi, Babar Azam: पाकिस्तान क्रिकेट में लगातार बदलाव देखने को मिल रहे हैं। वनडे विश्व कप 2023 के बाद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड से लेकर कप्तानी तक में बड़े बदलाव किए गए। बाबर आजम की व्हाइट बॉल क्रिकेट (वनडे और टी20) की कप्तानी से छुट्टी हुई। ऐसे में उन्होंने टेस्ट की कप्तानी भी छोड़ दी। इसके बाद तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी को टी20 इंटरनेशनल और शान मसूद को टेस्ट टीम की कमान सौंपी गई। अब एक सीरीज के बाद ही खबर आ रही है कि शाहीन शान अफरीदी को टी20 इंटरनेशनल की कप्तानी से हटाया जा सकता है।
PCB चेयरमैन ने की मुलाकात
बाबर को एक बार फिर पाकिस्तान की वनडे और टी20 टीम की कप्तानी ऑफर की गई है। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के चेयरमैन मोहसिन नकवी की इस हफ्ते बाबर आजम से मुलाकात हुई थी। इस दौरान उन्होंने बाबर को कप्तान बनने की पेशकश की थी। हालांकि बाबर ने अभी तक कप्तानी के ऑफर को स्वीकार नहीं किया है। खबरों के मानें तो बाबर ने स्पष्ट कर दिया है कि अगर उन्हें सभी फॉर्मेट की कप्तानी दी जाएगी तभी वह वापसी करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Releated

मुश्किल फैसला, लेकिन सही है: टिम साउदी

  मुश्किल फैसला, लेकिन सही है: टिम साउदी नई दिल्ली । न्यूजीलैंड के अनुभवी तेज गेंदबाज टिम साउदी ने कहा कि इंग्लैंड के खिलाफ आगामी सीरीज के बाद अपने टेस्ट करियर को खत्म करने का फैसला उनके लिए सही है। हालांकि, अगर न्यूजीलैंड 2025 विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के लिए क्वालीफाई करता है तो साउदी […]

Champions Trophy Tour Schedule Of ICC : आईसीसी ने जारी किया ट्रॉफी टूर का नया शेड्यूल, पीओके कैंसिल

  Champions Trophy Tour Schedule Of ICC : आईसीसी ने जारी किया ट्रॉफी टूर का नया शेड्यूल, पीओके कैंसिल नई दिल्ली। चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का शेड्यूल भले ही अभी जारी नहीं हुआ है मगर ट्रॉफी का टूर शेड्यूल आईसीसी ने जारी कर दिया है। इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) के मुताबिक चैंपियंस ट्रॉफी का टूर 16 […]