अबू धाबी के पहले हिंदू मंदिर में एक माह के अंदर 3.5 लाख भक्तों ने किए दर्शन

 

अबू धाबीः जनता के लिए खुलने के एक महीने के भीतर साढ़े तीन लाख से अधिक भक्तों ने अबू धाबी में बने पहले पत्थर निर्मित हिंदू मंदिर में दर्शन किए। मंदिर अधिकारियों की तरफ से यह जानकारी दी गई। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा फरवरी में इस मंदिर का उद्घाटन किया गया था। इस प्रतिष्ठित मंदिर को एक मार्च को आगंतुकों के लिए खोला गया था। मंदिर के प्रवक्ता ने बताया, “पहले महीने में, लगभग 3,50,000 भक्त और आगंतुक थे, जिनमें से 50,000 प्रत्येक सप्ताहांत (शनिवार-रविवार) आते थे। यह ध्यान रखना महत्वपूर्ण है कि सोमवार को मंदिर निजी प्रार्थनाएं आयोजित करता है और आगंतुकों के लिए बंद रहता है, जिसका अर्थ है कि परिसर मार्च में 31 दिनों में से केवल 27 दिनों के लिए आम लोगों के लिये खुला था।” उन्होंने कहा, “मंगलवार से रविवार तक हर शाम, स्वामीनारायण घाट के तट पर शाम साढ़े सात बजे गंगा आरती की जाती है, जो भारत से लाए गए गंगा और यमुना के पवित्र जल का उपयोग करके बनाया गया है।” भव्य मंदिर का उद्घाटन 14 फरवरी को एक लोकार्पण समारोह के दौरान किया गया था जिसमें 5,000 से अधिक लोग शामिल हुए थे। मंदिर का निर्माण बीएपीएस स्वामीनारायण संस्था द्वारा लगभग 700 करोड़ रुपये की लागत से दुबई-अबू धाबी शेख जायद राजमार्ग पर अल रहबा के पास अबू मुरीखा में 27 एकड़ में किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Releated

व्लादिमीर पुतिन ने शी जिनपिंग को बताया अपना ‘बेस्ट फ्रेंड’

  नई दिल्ली। चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग और उनके रूसी समकक्ष व्लादिमीर पुतिन ने गुरुवार को कहा कि दोनों देशों के बीच संबंध अन्य देशों के लिए एक अच्छा उदाहरण है। पांचवें कार्यकाल के लिए दोबारा चुने जाने के कुछ ही दिनों बाद पुतिन ने अपनी पहली विदेश यात्रा चीन की की। दो दिवसीय […]

Ukraine-Russia War: यूक्रेन ने रूस पर किए ताबड़तोड़ हमले, बिजली सबस्टेशन व तेल डिपो जल कर राख

Ukraine-Russia War: यूक्रेन ने रूस पर किए ताबड़तोड़ हमले, बिजली सबस्टेशन व तेल डिपो जल कर राख नई दिल्ली : रूस के यूक्रेन की उत्तरी सीमा पर नौ गांवों पर कब्जा करने के बाद यूक्रेन ने रूस पर ताबड़तोड़ हमले कर दिए जिसमें रूसी तेल डिपो और बिजली सबस्टेशन में आग लग गई । रूस […]