Lok Sabha Election 2024 Phase 2 : दूसरे चरण की 13 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की 88 लोकसभा सीटों पर मतदान संपन्न

 

लोकसभा चुनाव: दूसरे चरण की 13 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की 88 लोकसभा सीटों पर मतदान संपन्न

लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला, 5 केंद्रीय मंत्री, 2 पूर्व सीएम,राहुल गांधी, शशि थरूर और हेमा मालिनी की सीट पर हुआ मतदान, दिग्गजों का भविष्य ईवीएम में बंद
-65 फीसदी मतदान, किसका नफा, किसका नुकसान
-छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले में बूथ पर ड्यूटी के दौरान एक पुलिसकर्मी ने खुद को गोली मार ली
-त्रिपुरा में सबसे ज्यादा 77.97 प्रतिशत और यूपी में सबसे कम 53.12 प्रतिशत हुई वोटिंग
नई दिल्ली । देश के 13 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की 88 लोकसभा सीटों पर शुक्रवार को दूसरे चरण का मतदान संपन्न हुआ। इसके साथ-साथ बाहरी मणिपुर लोकसभा क्षेत्र के बचे हुए इलाकों में भी मतदान किया गया। दूसरे चरण में करीब 65 फीसदी मतदान हुआ है। त्रिपुरा में सबसे ज्यादा करीब 77.97 प्रतिशत वोटिंग हुई। महाराष्ट्र, बिहार और उत्तर प्रदेश मे सबसे कम 53.12 प्रतिशत के आसपास मतदान हुआ। केरल में सभी 20 सीटों, कर्नाटक में 14, राजस्थान में 13, उत्तर प्रदेश और महाराष्ट्र में 8-8, मध्य प्रदेश में 6, असम और बिहार में 5-5, पश्चिम बंगाल और छत्तीसगढ़ में 3-3, त्रिपुरा की 1, और जम्मू-कश्मीर की दोनों लोकसभा सीटों पर मतदान हुआ। मणिपुर के उखरुल से एक वीडियो सामने आया, जिसमें कुछ संदिग्ध एक बूथ के अंदर घुस आए। कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने लोकतंत्र हाईजैक होने का आरोप लगाया।
छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले में बूथ पर ड्यूटी के दौरान एक पुलिसकर्मी ने खुद को गोली मार ली। वह मध्य प्रदेश का रहने वाला है। तृणमूल कांग्रेस ने आरोप लगाया कि बंगाल की दो लोकसभा सीटों बालूरघाट और रायगंज में सेंट्रल फोर्सेस ने महिलाओं को वोटिंग नहीं करने दिया। बालूरघाट में बंगाल भाजपा अध्यक्ष सुकांत मजूमदार और तृणमूल वर्कर्स के बीच झड़प भी हुई। सेकेंड फेज में लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला, 5 केंद्रीय मंत्री, 2 पूर्व सीएम और 3 फिल्मी सितारे मैदान में हैं। इसके अलावा राहुल गांधी, शशि थरूर और हेमा मालिनी की सीट पर भी वोटिंग हुई। 2019 में सेकेंड फेज की सीटों पर सबसे ज्यादा भाजपा को 50 और एनडीए के सहयोगी दलों ने 8 सीटें जीती थीं। कांग्रेस के खाते में 21 सीटें गईं थीं। अन्य को 9 सीटें मिली थीं।
उपद्रवियों ने ईवीएम और वीवीपैट को नष्ट कर दिया
आउटर मणिपुर में लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण में उखरुल जिले के मतदान केंद्र 44/36 और 44/41 पर उपद्रवियों ने ईवीएम मशीन और वीवीपैट को नष्ट कर दिया। आउटर मणिपुर (एसटी) संसदीय क्षेत्र के उखरुल के सहायक रिटर्निंग अधिकारी कजलाई गंगमेई ने रिटर्निंग ऑफिसर को सूचना दी कि बदमाशों ने दोपहर करीब 3.40 बजे मतदान केंद्रों 44/36 और 44/41 पर ईवीएम और वीवीपैट को नष्ट कर दिया है।
दो पक्षों में मारपीट, ईवीएम भी किया नष्ट
कर्नाटक में वोट देने या न देने को लेकर दो समूहों के बीच झड़प हो गई। शुक्रवार को चामराजनगर जिले के इंडिगानाथ गांव में एक मतदान केंद्र पर इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनें नष्ट कर दी गईं। जिला प्रशासन के अनुसार, पर्याप्त बुनियादी ढांचे के विकास की कमी के कारण लोगों ने दिन में ही चुनाव का बहिष्कार करने का फैसला किया था लेकिन अधिकारियों की समझाइश के बाद चुनाव शुरू हुआ। एक समूह मतदान करना चाहता था तो एक दूसरा समूह चुनाव का बहिष्कार कर रहा था, इसी वजह से दोनों पक्षों में हंगामा हो गया और उन्होंने ईवीएम नष्ट कर दिया और पथराव भी किया।
मप्र में 58.35 प्रतिशत मतदान
मध्यप्रदेश की 6 सीटों पर शाम 6 बजे तक 58.35 प्रतिशत मतदान हुआ। इस बार 2019 की तुलना में करीब 10 प्रतिशत मतदान कम हुआ है। मध्यप्रदेश की इन 6 सीटों पर 2019 में मतदान प्रतिशत 67.64 प्रतिशत था। चुनाव आयोग के अनुसार शाम 6 बजे तक की ओवर ऑल वोटिंग 58.35 प्रतिशत रही। सबसे ज्यादा होशंगाबाद 67.86 प्रतिशत मतदान हुआ। सबसे कम रीवा में मात्र 48.67 प्रतिशत वोटिंग हुई। टीकमगढ़ में 59.79 प्रतिशत, दमोह में 56.18 प्रतिशत, खजुराहो में 56.44 प्रतिशत, सतना में 61.77 प्रतिशत वोटिंग हुई। विधानसभा वार बात की जाए तो नर्मदापुरम (होशंगाबाद) के पिपरिया में सबसे ज्यादा 73.34 प्रतिशत वोटिंग हुई। वहीं रीवा के त्यौंथर में सबसे कम 45.52 प्रतिशत वोटिंग हुई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Releated

ICC चैंपियंस ट्रॉफी 2025: भारत-पाकिस्तान मुकाबले के टिकट मिनटों में बिके: 23 फरवरी को मुकाबला

ICC चैंपियंस ट्रॉफी 2025: भारत-पाकिस्तान मुकाबले के टिकट मिनटों में बिके:23 फरवरी को मुकाबला UNN: ICC चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबले की टिकट कुछ ही मिनट में सोल्ड आउट हो गए। हाइब्रिड मॉडल में हो रहे टूर्नामेंट में 23 फरवरी को भारत और पाकिस्तान का मैच दुबई में खेला जाना […]

MP: नर्मदापुरम को भोपाल एवं इंदौर की तरह विकसित शहर बनाया जाएगा : मुख्यमंत्री डॉ. यादव

नर्मदापुरम को भोपाल एवं इंदौर की तरह विकसित शहर बनाया जाएगा : मुख्यमंत्री डॉ. यादव म.प्र. में दूध की दुकानें खुलेंगी, शराब की बंद होगी मुख्यमंत्री ने 104.72 करोड़ के कार्यो का किया भूमिपूजन एवं लोकार्पण नर्मदापुरम में खुलेगा इंजीनियरिंग कॉलेज भोपाल : माँ नर्मदा की पावन भूमि पर आने के लिए देवता भी तरसते […]