Arvind Kejriwal’s Bail Approved : अरविंद केजरीवाल को सुप्रीम कोर्ट से बड़ी राहत, 1 जून तक के लिए अंतरिम जमानत मंजूर
Arvind Kejriwal’s Bail Approved : अरविंद केजरीवाल को सुप्रीम कोर्ट से बड़ी राहत, 1 जून तक के लिए अंतरिम जमानत मंजूर
New Delhi: Delhi CM Arvind Kejriwal receives a warm welcome from his family members at his residence after being released from Delhi’s Tihar Jail on interim bail
नई दिल्ली। शराब नीति घोटाले में तिहाड़ जेल में बंद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के लिए आज का दिन बहुत ही राहत भरा रहा। सुप्रीम कोर्ट ने केजरीवाल की याचिका को मंजूर करते 1 जून तक के लिए अंतरिम जमानत दे दी है। केजरीवाल को 2 जून को सरेंडर करना होगा। अरविंद केजरीवाल ने चुनाव प्रचार के लिए सुप्रीम कोर्ट से जमानत की गुहार लगाई थी। इससे पहले सुप्रीम कोर्ट के जस्टिस संजीव खन्ना और जस्टिस दीपांकर दत्ता की बेंच ने 3 मई को आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल की अंतरिम जमानत याचिका पर सुनवाई के दौरान बड़ी टिप्पणी करते हुए कहा था कि चुनाव को देखते हुए जमानत मंजूर की जा सकती है। इसके बाद कोर्ट ने सुनवाई के लिए 7 मई की तारीख सुनिश्चित की थी। 7 मई को दोनों पक्षों की दलीलें सुनने के बाद सुप्रीम कोर्ट की पीठ बिना आदेश दिए ही उठ गई थी और केस की अगली सुनवाई के लिए 9 मई की तारीख तय की थी। केस की सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट ने ईडी से गंभीर सवालों के जवाब मांगे थे।