CM मोहन ने लाइन में लगकर डाला वोट, बोले- लोकतंत्र को मजबूत करने के लिए मतदान जरूर करें
भोपाल : प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव आज सुबह उज्जैन में सपरिवार भारतीय जनता पार्टी कार्यालय के सामने स्थित हनुमान मंदिर पहुंचे और भगवान शिवजी को त्रिशूल एवं श्री हनुमान जी को गदा अर्पण कर पूजा-अर्चना की। इसके बाद मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने उज्जैन में परिवार के सदस्यों के साथ मतदान के महापर्व में हिस्सा लिया। वे बूथ क्रमांक – 60 में पहुंचे और मतदान किया। मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने पत्नी सीमा यादव, पुत्र वैभव यादव, अभिमन्यु यादव के साथ फ्रीगंज में मतदान किया। उन्होंने अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर लिखा- मेरा मत, मेरा अधिकार… लोकसभा चुनाव के चौथे चरण में आज उज्जैन लोकसभा में मैंने मतदान कर अपना कर्तव्य निभाया। मेरा सभी से आग्रह है कि आप भी मजबूत लोकतंत्र के लिए अपने मताधिकार का प्रयोग अवश्य करें।