दिल्ली की सभी 7 लोकसभा सीटों पर बीजेपी की होगी जीत, अमित शाह बोले ‘AAP’ का नहीं खुलेगा खाता

 

दिल्ली की सभी 7 लोकसभा सीटों पर बीजेपी की होगी जीत, अमित शाह बोले ‘AAP’ का नहीं खुलेगा खाता

नई दिल्ली : केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने एनडीटीवी के एडिटर इन चीफ संजय पुगलिया के साथ खास बातचीत करते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी दिल्ली की सभी 7 लोकसभा सीटों पर जीत हासिल करेगी. जबकि, आम आदमी पार्टी और इंडी गठबंधन का खाता भी नहीं खुलेगा. जम्मू कश्मीर में सफल चुनाव मोदी सरकार की सफलता, विधानसभा चुनाव और राज्य का दर्जा होंगे अगले कदम: अमित शाह.
दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल के जेल जाने के सवाल पर अमित शाह ने कहा कि मैंने तो पहले भी कहा था कि केजरीवाल जहां-जहां प्रचार करने जाएंगे, वहां लोगों को उनकी जगह शराब की एक बड़ी बोतल दिखाई देगी. शराब घोटाला उनके पल्ले चिपकता ही रहेगा. अगर केजरीवाल के जेल जाने का असर पड़ना होता तो ये सबसे ज्यादा दिल्ली में दिखता.
गृह मंत्री ने कहा, अब दिल्ली के चुनाव हो चुके हैं. मैं अब आपको बता सकता हूं कि दिल्ली में सात की सात सीटें भारतीय जनता पार्टी अच्छे बहुमत के साथ जीतकर आ रही है. दिल्ली में एक भी सीट पर आम आदमी पार्टी का खाता नहीं खुलेगा.
पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान एक एटीएम हैं? इस सवाल पर गृह मंत्री अमित शाह ने कहा है कि जिस प्रकार से आम आदमी पार्टी का अल्प समय में कामकाज करने का तरीका रहा है, उसमें इन पर दिल्ली में कई आरोप लगे हैं. पंजाब एक पूर्ण राज्य है, जबकि दिल्ली एक यूटी है. पंजाब में ज्यादा अवकाश होता है. भगवंत मान का रोल सिर्फ अरविंद केजरीवाल के साथ दुनिया भर में घूमने का है. जिसका बिल पंजाब सरकार चुकाती है.
गृह मंत्री अमित शाह ने कहा, “पहली बार 2014 में नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी पूर्ण बहुमत के नारे के साथ निकली, तब भी दिल्‍ली के सभी राजनीतिक पंडितों का यह आकलन था कि ये हो नहीं सकता. मगर हमें पूर्ण बहुमत मिला. साल 2019 में हम 300 प्‍लस सीटों के नारे के साथ निकले, तब भी लोग कहते थे कि ये नहीं हो सकता है. आज भी लोग कह रहे हैं. मुझे लगता है कि अगले चुनाव में लोग सब सच मानेंगे, क्योंकि इस बार 400 पार होने वाला है.”
लोकसभा चुनाव में भाजपा के प्रदर्शन पर बात करते हुए अमित शाह ने कहा कि इस बार हम पश्चिम बंगाल में भी अच्छी खासी बढ़ोतरी करेंगे. हमें वहां 24 से 30 सीटें मिल सकती हैं. ओडिशा में 17 लोकसभा और 75 विधानसभा सीट जीतने का हमारा लक्ष्य तय है. तेलंगाना में भी हम 10 के आसपास सीटें जीतेंगे.
अमित शाह ने कहा, आंध्र प्रदेश में हमारे गठबंधन की सरकार बनने जा रही है और यहां पर भी बड़ी संख्या में एनडीए लोकसभा सीटें निकालने जा रही है. हम पूर्व जोन में बंगाल, झारखंड, बिहार और ओडिशा में सबसे बड़ा दल बनकर निकलेंगे और दक्षिण के पांच राज्यों में कर्नाटक, तमिलनाडु, केरल, तेलंगाना, आंध्र प्रदेश में भाजपा सबसे ज्यादा सीटें जीतने जा रही है.

 

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Releated

दिल्ली शराब घोटाला- केजरीवाल के खिलाफ केस चलेगा

दिल्ली शराब घोटाला- केजरीवाल के खिलाफ केस चलेगा:LG ने ED को मंजूरी दी; AAP बोली- अगर इजाजत मिल गई है तो कॉपी दिखाओ UNN: दिल्ली के एलजी वीके सक्सेना ने शनिवार को प्रवर्तन निदेशालय (ED) को शराब नीति मामले में अरविंद केजरीवाल के खिलाफ केस चलाने की इजाजत दे दी। ED ने 5 दिसंबर को […]

महाराष्ट्र में विभागों का बंटवारा, फडणवीस के पास गृह मंत्रालय:अजित को फाइनेंस और एक्साइज, शिंदे को अर्बन डेवलपमेंट और हाउसिंग

महाराष्ट्र में विभागों का बंटवारा, फडणवीस के पास गृह मंत्रालय:अजित को फाइनेंस और एक्साइज, शिंदे को अर्बन डेवलपमेंट और हाउसिंग Mumbai: मुंबई. महाराष्ट्र की महायुति सरकार ने आखिरकार शनिवार को विभागों के बंटवारे की घोषणा कर दी. मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस के पास गृह, ऊर्जा, न्याय और कानून, सामान्य प्रशासन, सूचना और प्रसारण विभाग रहेंगे. उप-मुख्यमंत्री […]