दो पत्नियों संग बिग बॉस OTT में एंट्री
Mumbai: Bigg Boss OTT 3 का आगाज हो चुका है। इस शो में फेमस यूट्यूबर अरमान मलिक अपनी दोनों बीवियों पायल मलिक और कृतिका मलिक के साथ शो में एंट्री कर चुके हैं। बिग बॉस के घर में अरमान मलिक को अपनी दो पत्नियों के साथ देख करण कुंद्रा ने उनका मजाक उड़ाया है। करण ने इंस्टग्राम स्टोरी में एक वीडियो शेयर किया है, जिसकी शुरुआत करण कुंद्रा के खिलाखिलाने से होती है। करण कुंद्रा कहते हैं, “बिग बॉस ओटीटी 3 का ग्रैंड प्रीमियर चल रहा है और अरमान मलिक तिकड़ी लेकर बिग बॉस के घर में आ गए हैं। मतलब कि अरमान मलिक और उनकी दो बीवियां बिग बॉस ओटीटी के हाउस में। धन्य हो आप क्योंकि लोगों से यहां एक नहीं संभाली जा रही, आप दो-दो लेकर आओ और वो भी बिग बॉस में। कलेश प्रो मैक्स होने वाला है। थोड़े दिन रुक जाओ आप। यह क्रेजी होने वाला है।