पेरिस हाउते कॉउचर वीक में जान्हवी कपूर ने पहना राहुल मिश्रा का डिजाइनर आउटफिट,देखे तस्वीरें

पेरिस हाउते कॉउचर वीक में जान्हवी कपूर ने पहना राहुल मिश्रा का डिजाइनर आउटफिट,देखे तस्वीरें

मुंबई । जान्हवी कपूर ने अपने स्टाइल और फैशन से इंडस्ट्री में जगह बनाई है। अब उन्होंने पेरिस में हाउते कॉउचर वीक में इंटरनेशनल रनवे की शुरुआत कर दी है। एक्ट्रेस ने डेब्यू वॉक में राहुल मिश्रा का डिज़ाइन किया गया आउटफिट पहना। उन्होंने इवेंट में मिश्रा के कॉउचर फॉल 2024 कलेक्शन ‘ऑरा’ की एक खूबसूरत मरमेड-स्टाइल वाली स्कर्ट पहनी और फोटो इंस्टाग्राम पर शेयर की। फोटो को शेयर करते हुए जान्हवी ने कैप्शन में लिखा, “मुझे अपने शानदार शो का हिस्सा बनाने के लिए सबसे पहले राहुल मिश्रा को धन्यवाद। पेरिस कॉउचर वीक की तुलना में रैंप ज्यादा सुकून भरा था।”
एक्ट्रेस ने आगे कहा, “आप और आपकी फैमिली और टीम की ईमानदारी, सादगी, क्रिएटिविटी और पैशन ने इसे परफेक्ट बना दिया।”जान्हवी ने ग्लिटर एम्ब्रायडरी वाली मरमेड-स्टाइल होलोग्राफिक स्कर्ट पहनी और इसे स्ट्रैपलेस ब्लैक सीक्विन बस्टियर टॉप के साथ पेयर किया। इस लुक में एक्ट्रेस काफी ग्लैमरस लग रही थीं। इस लुक में एक्ट्रेस ने अपने मेकअप को मिनिमल रखा और बालों को खुला छोड़ा। 2020 में, मिश्रा पेरिस में हाउते कॉउचर वीक में शोकेस करने वाले पहले भारतीय डिजाइनर बने। 2014 में, उन्हें मिलान फैशन वीक में इंटरनेशनल वूलमार्क अवॉर्ड से सम्मानित किया गया। वह इस अवॉर्ड को जीतने वाले पहले भारतीय डिजाइनर बने।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Releated

पुष्पा 2 की सफलता पर झूमीं रश्मिका मंदाना

पुष्पा 2 की सफलता पर झूमीं रश्मिका मंदाना Mumbai: इन दिनों साउथ फिल्म इंडस्ट्री की चर्चित अभिनेत्री रश्मिका मंदाना अपनी हाल ही में रिलीज हुई ब्लॉकबस्टर फिल्म पुष्पा 2: द रूल की सफलता का आनंद ले रही हैं। फिल्म में उनके श्रीवल्ली के किरदार को दर्शकों से जबरदस्त सराहना मिल रही है। इस बीच, रश्मिका […]

हंगामा के नए थ्रिलर पिरामिड एक दिलचस्प कहानी

हंगामा के नए थ्रिलर पिरामिड एक दिलचस्प कहानी Mumbai: भारत के सबसे बेहतरीन डिजिटल एंटरटेन्मेंट प्लैटफॉर्म में शुमार हंगामा अपनी ओरिजनल सीरीज पिरामिड के साथ दर्शकों को रोमांचित करने के लिए तैयार है। यह एक ऐसी कहानी है जो क्रिप्टोकरंसी की अंधेरी दुनिया और अपराध से आपको रूबरू कराएगी। इसे सिर्फ हंगामा ओटीटी पर देखा […]