जब PM मोदी ने छुए स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती के पैर …सामने आया Video
जब PM मोदी ने छुए स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती के पैर …सामने आया Video
Mumbai : रिलायंस ग्रुप के चेयरमैन मुकेश अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी के बाद शनिवार को आयोजित शुभ आशीर्वाद सेरेमनी में दुनियाभर के दिग्गज हस्तियों का जमावड़ा लगा। इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी देर शाम इस मंगल कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए पहुंचे। नवविवाहित जोड़े ने मोदी के पैर छूकर उनका आशीर्वाद लिया। इससे पहले मोदी का स्वागत मुकेश अंबानी और उनकी पत्नी नीता अंबानी ने किया तथा उन्हें समारोह स्थल तक ले गये।
मोदी ने छुए अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती के पैर
इसके बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पास में बैठे स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती के पास पहुंचे और पैर छूकर उनका आशीर्वाद लिया। अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती ने पीएम को आशीर्वाद देने के साथ-साथ उन्हें अपने गले से रुद्राक्ष की माला निकालकर पहनाया। अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती ने पीएम को आशीर्वाद देने के साथ-साथ उन्हें अपने गले से रुद्राक्ष की माला निकालकर पहनाया। उन्होंने कहा था कि मंदिर अभी पूरी तरह से बनकर तैयार नहीं हुआ है और उससे पहले प्राण प्रतिष्ठा नहीं की जानी चाहिए।