कनाडा में होने वाले कॉस्मॉस वर्ल्ड वाइड ब्यूटी पेजेंट में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगी Nandini Rajput
कनाडा में होने वाले कॉस्मॉस वर्ल्ड वाइड ब्यूटी पेजेंट में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगी Nandini Rajput
नंदिनी राजपूत बनीं मिसेस एशिया पेसिफिक वर्ल्ड
इंदौर। मुझे मॉडलिंग का शौक बचपन से था। पर कभी कोशिश नहीं की। फिर जब पता चला कि इंदौर में मिसेस एशिया पेसिफिक ब्यूटी पेजेंट हो रहा था तो एक्साइटमेंट बढ़ने लगा। क्योंकि भले ही अभी मैं नासिक में रह रही हूं, पर इंदौर से मेरा पुराना नाता है। मैंने तुरंत रजिस्ट्रेशन किया और इसकी तैयारी में जुट गई। यह कहना है मिसेस एशिया पेसिफिक वर्ल्ड 2024 का ताज जीतने वाली नासिक की नंदिनी राजपूत का। पेशे से बैंक मैनेजर नंदिनी इस ताज को पहनने के बाद कनाडा में होने वाले कॉस्मॉस वर्ल्ड वाइड ब्यूटी पेजेंट में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगी। नंदिनी को इंदौर की ग्रैंड शैरेटन होटल में हुए पेजेंट में एक्ट्रेस जया प्रदा, अदिति गोवित्रिकर और इंडियन आइडल फेम आध्या मिश्रा ने ताज पहनाया। इस दौरान इवेंट डायरेक्टर प्रिया शुक्ला और निरुपमा वर्मा भी मौजूद थीं। गौरतलब है कि इस पेजेंट में देशभर की 30 मॉडल्स ने पार्टिसिपेट किया था और दो दिनों में कुल 10 राउंड्स के बाद विजेता का चयन किया गया।
पति और परिवार का सहयोग रहा, बच्चों ने सेक्रिफाइज किया
नंदिनी कहती हैं इस जर्नी में मेरे पति डॉ. अनूप गावंडे का बहुत सहयोग रहा। उनके बिना यह सफर आसान नहीं था। 6 महीने पहले जब मैंने इस पेजेंट की तैयारी शुरू की तो मेरे ट्विंट्स बेबी रावी और ऋषि सिर्फ 2 साल के थे। दोनों बच्चों ने बहुत सेक्रिफाइज किया। मैं पेजेंट की तैयारी और क्लासेस लेने कई बार शहर से बाहर गई तो वे मेरी फैमिली के साथ रहते। फैमिली का भी बड़ा सहयोग रहा।
68 किलो से 54 किलो किया वजन
मैं दिन के समय बैंक की ड्यूटी और शाम को घर संभालती थी। रात के बचे वक्त में पेजेंट की तैयारी करती। डिलीवरी के बाद मेरा वजन 68 किलो हो गया था, जिसे डेली जिमिंग और स्ट्रिक्ट डाइट फॉलो करके 54 किलो पर लाई। एक ट्रेनर स्पेशल लगा रखा था, जिसके साथ नियमित जिमिंग करती थी।
मुंबई-पुणे के बाद इंदौर से की ड्रेस फाइनल
यह पहला मौका था जब मैं किसी पेजेंट से जुड़ी। इसके लिए मैंने काफी मेहनत की और ड्रेसेस का चयन मुंबई और पुणे से किया, पर फाइनल इंदौर के रानी ब्राइडल हब से की। इसमें मेरी इमेज कंसल्टेंट डॉ. प्रिया अहीर, डाइट कोच डॉ. काशमी, रानी मैडम और मेरी मां का बड़ा सहयोग रहा। एक वक्त आया था जब मुझे लग रहा था कि मैं शायद ये नहीं कर पाऊंगी, पर उनके मोटिवेशन से ही आगे बढ़ी और जीतकर आई। ऐसा नहीं कि ब्यूटी पेजेंट में मैंने अपने कर्तव्य से समझौता किया। मुझे बैंक की नौकरी में भी अवॉर्ड के साथ अच्छी रेटिंग मिली। मेरी दोस्त हेमल ठक्कर, आरती सेठ का भी बड़ा सहयोग रहा। इन सभी ने मुझे मेरी मंजिल पर पहुंचने में मदद की।
मिस कंसेप्शन तोड़ना था
कई लोगों की यह भ्रांति होती है कि ब्यूटी पेजेंट में अश्लीलता होती है, आपको कांप्रोमाइज करना होता है, लेकिन ऐसा कुछ नहीं है। सारी चीजें फेयर होती हैं और वही आगे आ पाता है जो खुद को प्रूव करता है। मैंने जब इसमें आने की बात कही तो कई दोस्तों, रिश्तेदारों ने इसका मजाक बनाया। उनका कहना था कि जब कुछ नहीं कर पा रही हैं तो ब्यूटी पेजेंट में जा रही हैं। पर मेरे सिर का ताज उस तरह की सोच वालों को एक करारा जवाब है।