Indian culture will make India a world leader Dr. Bharat Sharma

भारतीय संस्कृति की विरासत और विलक्षणता ही भारत को विश्व गुरु बनाएगी – संस्कृति मंत्रालय डॉ भरत शर्मा

 

भारतीय संस्कृति की विरासत और विलक्षणता ही भारत को विश्व गुरु बनाएगी – संस्कृति मंत्रालय डॉ भरत शर्मा

सांस्कृतिक धरोहर और भारतीय संस्कृति का संरक्षण और संवर्धन प्रत्येक भारतीय की ज़िम्मेदारी – सांसद डॉ महेश शर्मा (अध्यक्ष – संसदीय आवास समिति, भारत सरकार)

इंदौर – पूर्व केंद्रीय पर्यटन व संस्कृति मंत्री, अध्यक्ष – केंद्रीय आवास समिति, भारत सरकार व सांसद – गौतमबुद्धनगर डॉ महेश शर्मा जी ने यह विचार इंदौर से पधारे सांसद श्री शंकर लालवानी और सदस्य – संस्कृति मंत्रालय डॉ भरत शर्मा के समक्ष रखे । आपने कहा कि यह भारतीय संस्कृति की विरासत और विलक्षणता ही भारत को विश्व गुरु बनाएगी। आपने मध्यप्रदेश को सांस्कृतिक संरक्षण के लिए बधाई दी और सांसद शंकर लालवानी के लोक संस्कृति मंच द्वारा इंदौर शहर में किए गये सांस्कृतिक आयोजनों और धरोहरों के संरक्षण हेतु किए कार्यों की प्रशंसा करते हुए हर भारतवासी को अपनी सांस्कृतिक विरासत को सहेजने और संवर्द्धित करने की प्रेरणा दी। आपने डॉ भरत शर्मा द्वारा किए हुए वार्षिक सांस्कृतिक कैलेंडर की समीक्षा कर उनके द्वारा किए हुए सालाना कार्यों को सराहा और भारतीय संस्कृति के उत्थान और विश्वपटल पर भारतीय संस्कृति की महत्त्वता को प्रसारित करने पर चर्चा कर मार्गदर्शित किया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Releated

अजमेर शरीफ में जश्ने मौला अली व जश्न-ए-गरीब नवाज़ का रूहानी जलसा

अजमेर शरीफ में जश्ने मौला अली व जश्न-ए-गरीब नवाज़ का रूहानी जलसा मानवता और विश्व शांति का पैगाम अजमेर ।  सुल्तान-ए-हिंद सूफी संत हजरत ख्वाजा मोइनउद्दीन हसन चिश्ती (रे अ) के आस्ताने पर जश्ने मौला अली और ‘जश्न-ए-गरीब नवाज़ का रूहानी आयोजन अकीदत के साथ  हुआ।  कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य मानवता की सेवा और विश्व […]

भागीरथपुरा क्षेत्र में जिला प्रशासन के निर्देशन में कोबो टूल का प्रयोग किया गया, विस्तृत सर्वे कार्य पूर्ण

भागीरथपुरा क्षेत्र में जिला प्रशासन के निर्देशन में कोबो टूल का प्रयोग किया गया, विस्तृत सर्वे कार्य पूर्ण प्रत्येक घरों में ओ.आर.एस. के 10 पैकेट एवं जिंक की 30 टेबलेट वितरित की गई 450 से अधिक बोरिंग का नगर निगम ने किया क्लोरीनेशन स्वास्थ्य विभाग द्वारा 24 हजार 786 लोगों को किट वितरण के साथ […]