कारगिल विजय दिवस पर सामाजिक संथाओ द्वारा पुष्प चक्र अर्पित कर शहीदों का स्मरण किया
कारगिल विजय दिवस पर सामाजिक संथाओ द्वारा पुष्प चक्र अर्पित कर शहीदों का स्मरण किया
महू – महू डॉक्टर अंबेडकर नगर 25 वे कारगिल विजय दिवस के अवसर पर आइडियल लाइफ क्लब एवम हम फाउंडेशन संस्कृति शाखा के सदस्यों द्वारा वीर शहीदों को पुष्प चक्र अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गई एवम वीर शहीदों का स्मरण किया आज से 25 वर्ष पहले आज ही के दिन 26 जुलाई 1999 को कारगिल चोटी पर तिरंगा फहरा कर विजय हासिल की थी यह विजय इसलिए भी महत्वपूर्ण है क्योंकि 18000 फिट ऊंचाई पर पाकिस्तानी सेना थी एवम हमारे सैनिक नीचे थे बर्फीली वादियों प्रतिकूल मौसम में हमारे वीर सैनिकों ने यह फतह हासिल की पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेई ने इस विजय को विजय दिवस के रूप में मानने की घोषणा की थी। एवम पूरा अभियान को ऑपरेशन विजय के नाम से जाना जाता है। इस अवसर पर कुंजीलाल पाल सुरेश मजदे कांता मजदे पत्रकार अशोक दिक्षित वीणा दिक्षित कमलकांत भलेवाडीकर डॉक्टर आनंद चौरसिया कन्हैया सिंह चौहान सुरेश यादव रवि कश्यप सुरेश क्षीरसागर भगवानदास अग्रवाल मोतीलाल जी सोनी अजय मितल विमल कौशल आनंद वर्मा हेमंत कौशल अतीक अहमद अजरा अहमद सैफी साहब राजकुमार सुप्रत दीपक चौहान अरुण मोयल आदि लोग उपस्थित थे ।