मोदी कैबिनेट का बड़ा फैसला, 8 नए रेलवे प्रोजेक्ट्स के साथ 3 करोड़ आवास को मिली मंजूरी

 

मोदी कैबिनेट का बड़ा फैसला, 8 नए रेलवे प्रोजेक्ट्स के साथ 3 करोड़ आवास को मिली मंजूरी

New Delhi: केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार ने देश रेलवे और आवास का बड़ा तोहफा दिया है।। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बताया कि मोदी कैबिनेट ने 8 नए रेलवे प्रोजेक्ट्स के साथ 3 करोड़ आवास को मंजूरी दी है। ये आठ महत्वपूर्ण रेलवे परियोजनाएं आकांक्षी जिलों और आदिवासी बहुल निर्वाचन क्षेत्रों में विकास के लिए एक महत्वपूर्ण माध्यम प्रदान करेंगी, जिनमें ओडिशा के दक्षिणी और पश्चिमी भागों में तीन परियोजनाएं शामिल हैं।

इन रेलवे परियोजनाओं की अनुमानित लागत लगभग 24 हजार 657 करोड़ रुपये है। मोदी कैबिनेट ने इन परियोजनाओं का अनुमानित लक्ष्य साल 2030-31 रखा है। रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव ने बताया कि इन 8 बड़ी रेल परियोजनाओं से आकांक्षी जिले, आदिवासी बहुल क्षेत्र के सभी इलाकों को विकास का नया मार्ग मिलेगा। 8 रेलवे प्रोजेक्ट्स में से 3 प्रोजेक्ट सिर्फ ओडिशा के दक्षिणी-पश्चिमी हिस्से की हैं। केंद्रीय मंत्री ने इस दौरान बताया कि देश में बीते 10 सालों में 4 करोड़ घर बने हैं, जिन्हें प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत जरूरतमंदों को आवंटित किया गया है।
प्रधानमंत्री आवास योजना से समाज में आया बड़ा परिवर्तन
प्रधानमंत्री आवास योजना से देश में एक बड़ा सामाजिक परिवर्तन आया है। 3 करोड़ घर बनाए जाने को लेकर विस्तृत चर्चा हुई है। इसके लिए मोदी कैबिनेट की ओर से 3 लाख 60 हजार करोड़ का बजट आवंटित किया गया है। इसमें से ग्रामीण इलाकों में 2 करोड़ घर शहरी इलाकों के लिए एक करोड़ घर बनेंगे। इन घरों में काम करने वाली महिलाओं के लिए हॉस्टल भी शामिल हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Releated

PM नरेंद्र मोदी मॉरीशस के सर्वोच्च पुरस्कार से सम्मानित

पीएम नरेंद्र मोदी मॉरीशस के सर्वोच्च पुरस्कार से सम्मानित, कहा-यह भारत और मॉरीशस के ऐतिहासिक रिश्तों का सम्मान नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिवसीय मॉरीशस यात्रा पर गए हुए हैं। मॉरीशस पहुंचने पर जहां एक ओर पीएम का बहुत ही जबर्दस्त स्वागत किया गया वहीं मॉरीशस के प्रधानमंत्री नवीन रामगुलाम ने मोदी को उनके […]

रेलवे संशोधन बिल पास, अब जीएम को मिला एक हजार करोड़ के प्रोजेक्‍ट स्‍वीकृत करने का अधिकार

रेलवे संशोधन बिल पास, अब जीएम को मिला एक हजार करोड़ के प्रोजेक्‍ट स्‍वीकृत करने का अधिकार नई दिल्‍ली । रेलवे संशोधन अधिनियम 2025 बिल पास हो गया है। यह बिल यात्रियों की सुविधाएं बढ़ाने में मददगार होगा। वहीं, हादसों को रोकने के लिए कचव 4.0 तकनीक के इस्‍तेमाल का काम तेजी से किया जा […]