Angry Young Men Trailer Launch : ‘एंग्री यंग मैन’ का ट्रेलर हुआ prime video पर रिलीज

 

Angry Young Men Trailer Launch : ‘एंग्री यंग मैन’ का ट्रेलर हुआ prime video पर रिलीज

सलीम-जावेद की शानदार सिनेमाई विरासत पर आधारित है डॉक्यूसिरीज़

Mumbai: इंडिया के पसंदीदा एंटरटेनमेंट प्लेटफॉर्म प्राइम वीडियो ने अपनी नई ओरिजिनल डॉक्यूसीरीज़, ‘एंग्री यंग मैन’ का ट्रेलर रिलीज़ कर दिया है। सीरीज तीन भागों में दर्शकों के सामने पेश की जाएगी। इस सीरीज की कहानी मशहूर लेखक जोड़ी सलीम खान और जावेद अख्तर, जिन्हें सलीम-जावेद के नाम से जाना जाता है, के जीवन और करियर पर आधारित है। 1970 के दशक में सलीम-जावेद ने बॉलीवुड में ‘एंग्री यंग मैन’ हीरो को लाकर इंडियन सिनेमा को पूरी तरह से बदल दिया। उन्होंने रोमांस से हटकर एक्शन-ड्रामा पर ध्यान केंद्रित किया, जो बहुत पॉपुलर हुआ। सलमान खान फिल्म्स, एक्सेल मीडिया एंड एंटरटेनमेंट और टाइगर बेबी द्वारा प्रोड्यूस, एंग्री यंग मैन की सलमा खान, सलमान खान, रितेश सिधवानी, फरहान अख्तर, जोया अख्तर और रीमा कागती एग्जीक्यूटिव प्रोड्यूसर हैं। इस सीरीज के साथ नम्रता राव अपना डायरेक्शन में डेब्यू कर रही हैं। एंग्री यंग मेन का प्रीमियर 20 अगस्त को इंडिया और 240 से ज्यादा देशों में प्राइम वीडियो पर होगा। यह प्राइम मेंबर्स के लिए अवेलेबल लेटेस्ट शो है।
‘एंग्री यंग मैन’ की डायरेक्टर नम्रता राव ने अपने डेब्यू प्रोजेक्ट के लिए अपनी एक्साइटमेंट को शेयर करते हुए कहा, ‘सलीम-जावेद के बारे में इस डॉक्यूसीरीज का डायरेक्शन करना एक शानदार अनुभव रहा है। उनकी कहानी प्रेरणादायक और दिलचस्प पलों से भरी है। एक डायरेक्टर के तौर पर यह मेरे लिए एक शानदार शुरुआत रही है। सलीम और जावेद के साथ काम करने से मुझे लेखन, जीवन और कलाकारों द्वारा चुनौतियों का सामना करने के तरीकों के बारे में बहुत कुछ सीखने को मिला है। वे नेचुरल स्टोरी टेलर हैं, ईमानदार, मज़ेदार और जीवन से भरपूर। उनकी कहानियों में गहरे विचारों के साथ मज़ेदार यादें भी हैं। यह डॉक्यूमेंट्री सीरीज़ 70 के दशक की बड़ी फिल्मों पर भी नजर डालती है। मैं सभी को 20 अगस्त को भारत और 240 देशों में प्राइम वीडियो पर इन दो दिग्गजों की असली कहानी देखे जाने को लेकर उत्साहित हूं।

 

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Releated

कश्मीरी पंडितों का आरोप, ‘बिना नोटिस हमारी दुकानें तोड़ दी गईं’

  कश्मीरी पंडितों का आरोप, ‘बिना नोटिस हमारी दुकानें तोड़ दी गईं’ जम्मू। जम्मू विकास प्राधिकरण ने कश्मीरी पंडित प्रवासियों द्वारा बनाई गई दुकानों को ध्वस्त कर दिया है। इसके बाद वहां विरोध-प्रदर्शन शुरू हो गया है। प्रभावित व्यक्तियों ने सरकार से उनकी दुर्दशा का समाधान करने का आग्रह करते हुए नई दुकानों की मांग […]

अजमेर में ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती के 813वें उर्स को लेकर तैयारियां जोरों पर, कोई खुश, कोई नाराज

  अजमेर में ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती के 813वें उर्स को लेकर तैयारियां जोरों पर, कोई खुश, कोई नाराज अजमेर। अजमेर के प्रसिद्ध ख्वाजा गरीब नवाज के 813वें उर्स के अवसर पर आयोजित बैठक में जिला प्रशासन और दरगाह से जुड़े लोगों के बीच विभिन्न मुद्दों पर चर्चा हुई। बैठक में दरगाह पर आने वाले लोगों […]