भाजपा ने राम माधव को बनाया जम्मू कश्मीर का चुनाव प्रभारी

 

भाजपा ने राम माधव को बनाया जम्मू कश्मीर का चुनाव प्रभारी, जी. किशन रेड्डी भी करते रहेंगे कार्य

नई दिल्ली। भाजपा ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के पूर्व प्रवक्ता, भाजपा के पूर्व राष्ट्रीय महासचिव एवं जम्मू कश्मीर की राजनीति के जानकार राम माधव को जम्मू कश्मीर में होने वाले आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर राज्य का चुनाव प्रभारी नियुक्त किया है पहले से ही राज्य में चुनाव प्रभारी के तौर पर कार्य कर रहे केंद्रीय मंत्री जी. किशन रेड्डी भी जम्मू कश्मीर के चुनाव प्रभारी के तौर पर कार्य करते रहेंगे। पार्टी ने मंगलवार को जम्मू कश्मीर के लिए यह अहम घोषणा करते हुए बयान जारी कर कहा, “भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने आगामी जम्मू और कश्मीर विधानसभा चुनाव हेतु राम माधव, पूर्व राष्ट्रीय महामंत्री एवं जी. किशन रेड्डी, केंद्रीय मंत्री को चुनाव प्रभारी नियुक्त किया है।”जम्मू कश्मीर में विधानसभा चुनाव की घोषणा होने से पहले 17 जून को भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने केंद्रीय मंत्री जी. किशन रेड्डी को जम्मू कश्मीर का प्रदेश चुनाव प्रभारी नियुक्त किया था। राम माधव ने कुछ वर्ष पहले जम्मू कश्मीर में भाजपा और पीडीपी को एक साथ लाकर गठबंधन सरकार बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। बता दें कि चुनाव आयोग ने जम्मू-कश्मीर में तीन चरणों में विधानसभा चुनाव कराने की घोषणा की है, जिनमें 18 सितंबर, 25 सितंबर और 1 अक्टूबर को मतदान होगा। मतों की गिनती 4 अक्टूबर को होगी।
चुनाव आयोग के मुताबिक, जम्मू और कश्मीर में 90 निर्वाचन क्षेत्रों में 87.09 लाख मतदाता हैं, जिनमें 42.6 लाख महिलाएं हैं। यहां पहली बार वोट देने वाले युवा मतदाताओं की संख्या 3.71 लाख है। कुल मिलाकर 20.7 लाख युवा मतदाता हैं, जिनकी आयु 20 से 29 वर्ष के बीच है। पूरे जम्मू कश्मीर में करीब 11,838 मतदान केंद्र बनाए जा रहे हैं। यह मतदाता केंद्र कुल 9,169 स्थानों पर बनाए जाएंगे। इनमें ग्रामीण क्षेत्रों में 9,506 मतदान केंद्र बनाए जाएंगे। प्रत्येक मतदान केंद्र पर औसतन 735 मतदाता हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Releated

कश्मीरी पंडितों का आरोप, ‘बिना नोटिस हमारी दुकानें तोड़ दी गईं’

  कश्मीरी पंडितों का आरोप, ‘बिना नोटिस हमारी दुकानें तोड़ दी गईं’ जम्मू। जम्मू विकास प्राधिकरण ने कश्मीरी पंडित प्रवासियों द्वारा बनाई गई दुकानों को ध्वस्त कर दिया है। इसके बाद वहां विरोध-प्रदर्शन शुरू हो गया है। प्रभावित व्यक्तियों ने सरकार से उनकी दुर्दशा का समाधान करने का आग्रह करते हुए नई दुकानों की मांग […]

अजमेर में ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती के 813वें उर्स को लेकर तैयारियां जोरों पर, कोई खुश, कोई नाराज

  अजमेर में ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती के 813वें उर्स को लेकर तैयारियां जोरों पर, कोई खुश, कोई नाराज अजमेर। अजमेर के प्रसिद्ध ख्वाजा गरीब नवाज के 813वें उर्स के अवसर पर आयोजित बैठक में जिला प्रशासन और दरगाह से जुड़े लोगों के बीच विभिन्न मुद्दों पर चर्चा हुई। बैठक में दरगाह पर आने वाले लोगों […]