Lord Shri Krishna Janmashtami was celebrated schools Indore

इंदौर जिले के स्कूलों में भगवान श्री कृष्ण जन्माष्टमी का महापर्व पूर्ण उत्साह,आनंद,आस्था एवं श्रद्धा के साथ मनाया गया

 

इंदौर जिले के स्कूलों में भगवान श्री कृष्ण जन्माष्टमी का महापर्व पूर्ण उत्साह,आनंद,आस्था एवं श्रद्धा के साथ मनाया गया

भगवान श्री कृष्ण के आदर्शों,सिद्धांतों और उनके जीवन दर्शन के बारे में बच्चों को बताया और समझाया गया

इंदौर : मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की मंशा के अनुसार आज इंदौर जिले में कृष्ण जन्माष्टमी का महापर्व शासकीय एवं अशासकीय स्कूलों में भी पूर्ण उत्साह,आनंद,आस्था एवं श्रद्धा के साथ मनाया गया। स्कूलों में भगवान श्री कृष्ण के आदर्शों,सिद्धांतों और उनके जीवन दर्शन के बारे में बच्चों को व्याख्यान, सांस्कृतिक कार्यक्रमों सहित अन्य विभिन्न माध्यम से बताया गया। वहीं भगवान श्री कृष्ण की लीलाओं पर आधारित कार्यक्रम भी आयोजित किए गए।
शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बुराना खेड़ी में श्री कृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव हर्षोल्लास के साथ में मनाया गया । भगवान श्री कृष्ण,सुदामा की मित्रता के बारे में प्राचार्य श्री अरुण मित्तल ने विद्यार्थियों को वृतांत सुनाया। छात्र-छात्राओं के दल ने दही हांडी को फोड़ा। इसी तरह सीएम राईज शासकीय नवीन मालव कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय एमओजी लाईन्स में भी जन्माष्टमी का कार्यक्रम धूमधाम के साथ आयोजित किया गया। यहाँ बड़ी संख्या में बच्चे भगवान श्री कृष्ण एवं राधा के रूप में सजधजकर आये थे। इन बच्चों ने भगवान श्री कृष्ण की लीलाओं पर आधारित आकर्षक नृत्य की प्रस्तुती भी दी। उन्होंने प्रतीकात्मक रूप से बांसूरीवादन भी किया। विद्यालय के प्राचार्य श्री रामकृष्ण कोरी द्वारा कृष्ण पूजा की गयी। इसी तरह सीएम राइज शासकीय अहिल्याश्रम कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय क्रमांक 2 इंदौर में भी आज श्रीकृष्ण जन्मोत्सव मनाया गया । इस अवसर पर बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुती दी। कृष्ण लीला पर आधारित नृत्य नाटिका,कृष्ण-सुदामा मित्रता पर भी नाटिका प्रस्तुत की गई ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Releated

अजमेर शरीफ में जश्ने मौला अली व जश्न-ए-गरीब नवाज़ का रूहानी जलसा

अजमेर शरीफ में जश्ने मौला अली व जश्न-ए-गरीब नवाज़ का रूहानी जलसा मानवता और विश्व शांति का पैगाम अजमेर ।  सुल्तान-ए-हिंद सूफी संत हजरत ख्वाजा मोइनउद्दीन हसन चिश्ती (रे अ) के आस्ताने पर जश्ने मौला अली और ‘जश्न-ए-गरीब नवाज़ का रूहानी आयोजन अकीदत के साथ  हुआ।  कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य मानवता की सेवा और विश्व […]

भागीरथपुरा क्षेत्र में जिला प्रशासन के निर्देशन में कोबो टूल का प्रयोग किया गया, विस्तृत सर्वे कार्य पूर्ण

भागीरथपुरा क्षेत्र में जिला प्रशासन के निर्देशन में कोबो टूल का प्रयोग किया गया, विस्तृत सर्वे कार्य पूर्ण प्रत्येक घरों में ओ.आर.एस. के 10 पैकेट एवं जिंक की 30 टेबलेट वितरित की गई 450 से अधिक बोरिंग का नगर निगम ने किया क्लोरीनेशन स्वास्थ्य विभाग द्वारा 24 हजार 786 लोगों को किट वितरण के साथ […]