NIFD Indore Times Fashion Week 2024- ‘एनआईएफडी ग्लोबल इंदौर टाइम्स फैशन वीक सीजन 3’ का हुआ भव्य समापन

 

NIFD Indore Times Fashion Week 2024- ‘एनआईएफडी ग्लोबल इंदौर टाइम्स फैशन वीक सीजन 3’ का हुआ भव्य समापन

वत्सल सेठ, संजीदा शेख और ताहिर शब्बीर की रैंप पर अदाओं ने जीता दर्शकों का दिल
शहर के प्रतिष्ठित ग्रुप इनमो ने रैंप पर प्रस्तुत किया विशेष कलेक्शन
सौरभ कांत श्रीवास्तव और प्रवीण श्रीवास्तव ने भी पेश किए एक से बढ़कर एक गारमेंट
मोयरा प्रेजेंट्स अमिष्का बाय नरेन्द्र कुमार के लिए संजीदा शेख रहीं शोस्टॉपर

इंदौर – मध्य भारत के सबसे बड़े फैशन आयोजन ‘एनआईएफडी ग्लोबल इंदौर टाइम्स फैशन वीक सीजन 3’ के समापन दिन पर अभिनेत्री संजीदा शेख ने अपनी मनमोहक अदाओं से दर्शकों का दिल जीत लिया। शोस्टॉपर संजीदा ने ‘मोयरा प्रेजेंट्स अमिष्का बाय नरेन्द्र कुमार’ के कलेक्शन को रैंप पर प्रस्तुत किया और इसी के साथ इस भव्य फैशन वीक का समापन हुआ। शो के दौरान मोयरा सरिया के चेयरमैन श्री विमल तोड़ी और एनआईएफडी ग्लोबल की चेयरपर्सन श्रीमती साधना तोड़ी ने भी शोस्टॉपर के साथ कदम से कदम मिलाते हुए रैंप पर वॉक किया। श्रीमती साधना तोड़ी ने बताया कि शो की शुरुआत में ट्रेंड्स ने फेस्टिवल कलेक्शन प्रस्तुत किया, जिसमें मल्टी कलर इंडो-वेस्टर्न आउटफिट्स, लहंगे, शेरवानी और कुरते जैसे आकर्षक डिज़ाइन देखने को मिले। दूसरे राउंड में शहर के प्रतिष्ठित महिलाओं के ग्रुप इनमो ने अपना खास कलेक्शन रीत रिवाज रैंप पर उतारा, जहां ग्रुप की सदस्याओं ने स्वयं गारमेंट्स पहनकर रैंप पर वॉक किया।


ताहिर शब्बीर की मस्ती ने जीता दिल
एनआईएफडी ग्लोबल के फैशन डिजाइनिंग मेंटर सौरभ कांत श्रीवास्तव ने भी अपने बेहतरीन कलेक्शन ‘काशी प्रेसेंट्स – ए ब्यूटीफुल लाइफ’ को रैंप पर उतारा। इस कलेक्शन की शोस्टॉपर बने अभिनेता ताहिर शब्बीर, जिनकी मस्ती और अंदाज ने दर्शकों का दिल जीत लिया। वहीं, अभिनेता वत्सल सेठ ने सेलेब्रिटी डिजाइनर प्रवीण श्रीवास्तव के कलेक्शन ‘विवाह’ को शोस्टॉपर के रूप में प्रस्तुत किया, जिसने सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Releated

Indore To Bangkok : इंदौर से बैंकॉक के लिए जल्द शुरू होगी डायरेक्ट फ्लाइट,Flight का संचालन सप्ताह में तीन या चार दिन

  Indore To Bangkok : इंदौर से बैंकॉक के लिए जल्द शुरू होगी डायरेक्ट फ्लाइट, Flight का संचालन सप्ताह में तीन या चार दिन एयर इंडिया और इंडिगो तलाश रही संभावनाएं, सिंगापुर फ्लाइट के लिए भी चल रही तैयारी 11 महीनें पहले सांसद शंकर लालवानी ने भी भेजा था बैंकॉक और सिंगापुर फ्लाइट के लिए […]

SUAS : सिम्बायोसिस यूनिवर्सिटी ऑफ एप्लाइड साइंसेज, इंदौर का 6वां दीक्षांत समारोह: शिक्षा और कौशल विकास का उत्सव

  SUAS : सिम्बायोसिस यूनिवर्सिटी ऑफ एप्लाइड साइंसेज, इंदौर का 6वां दीक्षांत समारोह: शिक्षा और कौशल विकास का उत्सव इंदौर : सिम्बायोसिस यूनिवर्सिटी ऑफ एप्लाइड साइंसेज, इंदौर का 6वां दीक्षांत समारोह आयोजित हुआ, जिसमें छात्रों की शैक्षणिक उपलब्धियों को सम्मानित किया गया। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य कौशल-आधारित शिक्षा के प्रति विश्वविद्यालय की प्रतिबद्धता को […]